ट्रेन में सफर के दौरान चोरी हुआ कांग्रेस नेता पीएल पुनिया का मोबाइल फोन , PMOमें हुई शिकायत |

0
14

ब्यूरो डेस्क / छत्तीसगढ़ काँग्रेस के प्रभारी और राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया का मोबाइल फोन ट्रेन से चोरी हो गया |  खुद पीएल पुनिया ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस घटना की जानकारी दी है | साथ ही उन्होंने पीएमओ ऑफिस और रेल मंत्रालय  से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है | पुनिया दिल्ली से लखनऊ जा रहे थे, इसी दौरान ये घटना हुई |  ट्रेन के फस्ट क्लास की एसी कैबिन में वे सफर कर रहे थे | जैसे ही ट्रेन दिल्ली से रवाना हुई उसके तकरीबन 5 मिनट बाद एक अज्ञात व्यक्ति कैबिन में तेजी से घुसा | उसने पीएल पुनिया का फोन उठाया और चलती ट्रेन से छलांग लगा दी | फिर उन्होंने घटना की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट से दी | साथ ही रेल मंत्रालय और पीएमओ ऑफिस को इस मामले में कार्रवाई करने की भी मांग की है |