टीएस सिंहदेव का बड़ा फैसला दुर्गम इलाको में अब पेंशन की राशि कैश दी जाएगी |

0
9

पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने आज सभी 27 जिला पंचायत CEO  की क्लास ली । इस दौरान उन्होंने पंचायत विभाग की समीक्षा की और कई अहम निर्देश भी अफसरों को दिये । बैठक के बाद पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने बड़े फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले में अब पेंशन की राशि कैश भी दी जाएगी । दरअसल  इन इलाकों में बैंक की अनुपलब्धता की वजह होने वाली परेशानी को देखते हुए पेंशनरों को कैश देने का फैसला लिया गया है |  इससे हर महीने उनके हाथ में पेंशन राशि होगी | इसके अलावा जो भी पेंडिंग काम है, उनकी जानकारी मांगी गई है |  इसके अलावा मनरेगा की मजदूरी का भी शत-प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है | पंचायत मंत्री ने कहा कि मनरेगा का कितना भुगतान किया गया है, इसकी जानकारी हर महीने वरिष्ठ अधिकारी भुगतान का ब्योरा देंगे ।

            मंत्री टीएस सिंहदेव ने नरवा, गरुआ घुरुवा व बाड़ी की समीक्षा की |  रोजगार को लेकर पलायन की स्थिति को लेकर कहा कि केंद्र सरकार से साढ़े 5 सौ करोड़ की राशि जल्द से जल्द आ जाए, यही पलायन की बड़ी वजह बनती है | उन्होंने पिछली सरकार में शौचालय निर्माण में गड़बड़ी के मामले पर कहा कि शिकायत आई है तो कार्रवाई होगी |  जहां से शिकायत नहींं है वहां भी संबंधित अधिकारी वेरिफिकेशन करेंगे |  परीक्षण के बाद निर्णय लिया जाएगा  |