Friday, September 20, 2024
HomePoliticsज्यां द्रेज की झारखंड पुलिस द्वारा गिरफ्तारी निंदनीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल |...

ज्यां द्रेज की झारखंड पुलिस द्वारा गिरफ्तारी निंदनीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल | सोशल मीडिया पर आमआदमी ने मुख्यमंत्री से किया सवाल तो, मुख्यमंत्री ने फ़ौरन ट्वीट कर दिया जवाब |

ज्यां द्रेज को झारखंड पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने की छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निंदा की है |  भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि- “प्रसिद्ध खाद्य सुरक्षा कार्यकर्ता, जनहित के मुद्दों पर मुखर रहने वाले ज्यां द्रेज की झारखंड पुलिस द्वारा गिरफ्तारी निंदनीय है ।  आखिर BJP की सरकारों को गरीब एवं आदिवासियों के हित के लिए काम करने वालों से इतनी नफ़रत क्यों हैं ? ये लोग सच में सिर्फ़ सूट बूट वालों के लिए काम करते हैं |

मिली जानकारी के अनुसार झारखंड में भोजन का अधिकार अभियान ने सरकार की आधार कार्ड की अनिवार्यता पर कई गंभीर सवाल खड़ करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता और अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज को झारखंड़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है |  ज्यां द्रेज छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में काम करने वाली सामाजिक कार्यकर्ता बेला भाटिया के पति हैं |  बताया जा रहा है कि ज्यां द्रेज के अलावा उनके दो अन्य साथी को झारखंड के भीषुपूरा (गढ़वा) पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है | कुछ महीनों पहले ज्यां द्रेज ने झारखंड राज्य में जिन लोगों का आधार से पेंशन, राशन कार्ड, जॉब कार्ड लिंक नहीं हुआ है वैसे लाभार्थियों को लाभ से वंचित किए जाने का खुलासा किया था |  झारखंड में जॉब कार्ड, राशन कार्ड या पेंशनर को फर्जी बताया गया है और इस मद में बची हुई राशि को सरकार आधार इनेबल सेविंग कहकर खुद की वाहवाही लूट रही है |  झारखंड में आधार कार्ड से लिंक नहीं होने के कारण हजारो जॉब कार्ड भी कैंसिल कर दिए गए हैं | 


आमआदमी ने मुख्यमंत्री से किया सवाल 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सोशल मीडिया पर बिजली के बिल को लेकर जब एक आमआदमी ने समस्या का जवाब मांगा,तो मुख्यमंत्री भूपेश बड़ी ही शालीनता से ट्वीट कर तुरंत सवाल का जवाब दिया | भूपेश बघेल ने ट्वीट कर अपनी बात रखी और कहा कि 1 अप्रेल से आने वाले बिजली के बिल में आपको असर साफ दिखाई देगा, अगर आपका बिजली बिल कम न आए तो आप जरूर अवगत कराएं | राज्य की जनता से संपर्क बनाए रखने का उनका ये तरीका किसी का भी दिल जीत सकता है | 


आचार संहिता के वक्त ही इस प्रोजेक्ट को क्यों किया लांच  


अंतरिक्ष में मिली सफलता और प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन पर सवाल उठाते मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस उपलब्धि की जानकारी दी,  वो हमारे पास 2012 से मौजूद है  | आचार संहिता के वक्त ही इस प्रोजेक्ट को क्यों लांच किया गया ये बड़ा सवाल है । प्रधानमंत्री मोदी चुनाव में इसे आखिरी हथियार के तौर पर इस्तेमाल करना चाहते हैं | आगे सीएम भूपेश ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी ने अपनी हार स्वीकार कर ली है जनता सब जानती है । बीजेपी का भारत के संविधान पर यकीन नहीं है| वही पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर की ओर से लगाये गए परिवाद के आरोप पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  पलटवार करते हुए कहा कि पर उपदेश कुशल बहुतेरे | पहले अपने घर में देख लेना चाहिए उन्हें रमन-अभिषेक और जूदेव परिवार के बारे में भी जानकारी ले लेनी थी । हमारे कार्यकर्ता दमखम से लड़ेंगे और विधानसभा चुनाव में हमने तीन चौथाई वोट से जीत दर्ज की थी अब लोकसभा में यहां सभी सीटें जीतेंगे । 


SHASHIKANT SAHU
SHASHIKANT SAHUhttp://www.newstodaycg.com
Shashikant Sahu shashikant.sahu@newstodaycg.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img