Site icon News Today Chhattisgarh

जूनियर जोगी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने की मांग को लेकर विधायक रेणु जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की मुलकात | 

रायपुर | कोटा से विधायक रेणू जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की | मुख्यमंत्री से मुलकात कर रेणू जोगी ने बेटे अमित जोगी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने की मांग की है ।  मुख्यमंत्री बघेल ने रेणु जोगी की बात को सुनने के बाद उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया |  वहीं अमित जोगी का मेडिकल बुलेटिन अभी जारी किया गया है ,जिसमें उनकी तबियत में सुधार हुआ है | बताया जा रहा है कि एक दो दिनों में उन्हे डिस्चार्ज किया जाएगा ।

बता दें कि अमित जोगी तबियत खराब होने के कारण रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनका ​इलाज चल रहा है । पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे व मरवाही के पूर्व विधायक अमित जोगी के उपचार में प्रदेश के सबसे बड़े रायपुर स्थित अंबेडकर अस्पताल ने भी हाथ खड़े कर लिए थे । उन्हें अब मोवा स्थित बालाजी निजी अस्पताल में रेफर किया गया है । पूर्व विधायक को उपचार के लिए छह दिनों में अपोलो सहित चार अस्पताल बदले जा चुके हैं । राज्य मेडिकल बोर्ड ने पूर्व विधायक के स्वास्थ्य की जांच की । इसमें न्यूरो की समस्या सामने आई है | रेणु जोगी ने अमित के स्वास्थ्य को लेकर व्यक्तिगत स्तर पर मां के रूप में उनसे मुलाकात की |  उन्होंने बताया कि परसो शाम को अमित जोगी से देखा था, जिसमें उनके स्वास्थ्य पर दवाइयों का साइड  इफेक्ट लगा | उन्होंने कहा कि इसमें डॉक्टरों की कोई गलती नहीं है | उन्होंने कहा कि मैने लगभग 20 साल पहले अपनी बेटी को खो दिया है, मैं नहीं चाहती कोई असावधानी बरतते हुए या न चाहते हुए कुछ ऐसा विपरित घटनाक्रम हो जाए |  इसलिए अमित का उचित इलाज अच्छे संस्थान में हो | 

Exit mobile version