Site icon News Today Chhattisgarh

जीसीसीजे के नेताओं की कांग्रेस में घर वापसी को लेकर कांग्रेस के अंदर भारी विरोध |


प्रेम प्रकाश शर्मा [Edited By : शशिकांत साहू]

जोगी कांग्रेस के नेताओं की कांग्रेस में घर वापसी कांग्रेस के लिए कम से कम जशपुर में जहमत बनता जा जा रहा है । पत्थलगाँव विधानसभा के बाद अब कुनकुरी विधानसभा के अंदर भी कांग्रेस के अंदर विरोध फूटने लगा है । कल अम्बिकापुर में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल द्वारा जोगी कांग्रेस के शशि भगत और ताहिर अली की कराई गई कांग्रेस में घरवापसी के बाद कुनकुरी कांग्रेस के अंदर भारी विरोध शुरू हो गया है । हांलाकि यह विरोध अबतक मुखर नही हुआ है | लेकिन कांग्रेस के अंदरखाने से आ रही खबर के मुताबिक ताहिर अली की कांग्रेस में घरवापसी की खबर सोशल मीडिया में आने के बाद कांग्रेस विधायक यूडी मिंज के सामने कई कार्यकर्ताओं ने खुलकर नाराजगी जाहिर कर दी है और यहां तक कह दिया कि ऐसे में पार्टी के अंदर रहकर काम करना उनके लिए मुश्किल होगा ।


आपको बता दें कि बीते माह जोगी कांग्रेस के नेताओं की घरवापसी के बाद पत्थलगांव विधानसभा में कांग्रेस के अंदर की नाराजगी सड़क पर आ गयी थी । कांग्रेस की संकल्प सभा मे पत्थलगांव आये जिले के प्रभारी मंत्री उमेश पटेल के सामने युवक कांग्रेस ने नाराजगी जताते हुए सामूहिक इस्तीफा तक दे दिया था जो सोशल मीडिया में काफी लंबे समय तक सुर्खियों में रहा ।
 

हांलाकि कांग्रेस की ओर से इन नेताओं के कांग्रेस में प्रवेश को लेकर असमंजस की स्थिति देखी जा रही है और कहा जा रहा है कि अभी केवल फोटो सेशन हुआ है सदस्यता लेने की औपचारिकता बाकी है । लोकसभा चुनाव में इनके परफार्मेंस के बाद ही कुछ तय किया जाएगा | स्वयं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने भी सोशल मीडिया में इनकी सदस्यता से इंकार किया है । बहरहाल,एक तरफ लोकसभा चुनाव सिर पर है और कांग्रेस के अंदर ऐन चुनाव के वक्त उतपन्न अंतर्कलह पार्टी की कही लुटिया न डुबो दे इस विषय पर पार्टी के अंदर मंथन शुरू हो गया है ।

Exit mobile version