जीजा ने नौकरी का झांसा देकर नाबालिग साली को दिल्ली के एक कोठे में बेच दिया |

0
12

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से मानव तस्करी का मामला सामने आया है | जहा जीजा ने अपनी 16 वर्षीय नाबालिग साली  को नौकरी देने के नाम पर दिल्ली के एक कोठे में बेच दिया |  गोड़वाना ट्रेन से बोइरदादर का एक व्यक्ति उक्त लडक़ी को अपने साथ लाया और जीआरपी के हवाले कर दिया । पूछताछ में लडक़ी को बेचने का मामला सामने आया । पुलिस ने नाबालिग को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया  है । फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

 नाबालिग लडक़ी ने बताया कि किसी कार्यक्रम में लैलूंगा थाना अंतर्गत ग्राम तोलमा निवासी अपने बड़े पिता के दामाद घसनु एक्का के घर गई थी । वहीं एक महिला मिली जिसने उसे नौकरी का लालच देकर दिल्ली जाने को कहा, इसके बाद लडक़ी ने जाने से इंकार किया तो उसके जीजा ने जोर देते हुए कहा कि दिल्ली में काम करोगी तो तुम्हे 12 हजार रुपए महीने की सेलरी मिलेगी । इसके बाद लड़की उसके साथ जाने के लिए तैयार हो गई । उन्होंने बताया कि वहां जाने के बाद उसे कुछ रुपए में बेच दिया और कहा कि यहीं काम करना है । इसके बाद तकरीबन एक साल तक मानसिक शारीरिक यातना झेलने के बाद पीडि़ता किसी तरीके से निजामुद्दीन स्टेशन पहुंच कर 20 अप्रैल को गोंडवाना एक्सप्रेस में रायगढ़ आने के लिए एस-9 बोगी में बैठ गई   | 


उन्होंने बताया कि मथुरा से ट्रेन में बैठे एक दम्पती ने उसकी सहायता की, इसके बाद रायपुर स्टेशन से रायगढ़ आने वाले चन्द्रशेखर डनसेना को पीडि़ता के सम्बंध में जानकारी देते हुए उन्हें सकुशल रायगढ़ स्टेशन तक पीडि़ता को पहुंचाने की अपील की और वे तिल्दा स्टेशन में उतर गए । इसके बाद चंद्रशेखर डनसेना रविवार को रात नाबालिग लडक़ी को लेकर रायगढ़ पहुंचे और जीआरपी के सुपुर्द किया । जीआरपी द्वारा कागजी कार्रवाई की गई और उसे चाइल्ड लाइन को सौंपा।