Site icon News Today Chhattisgarh

जिस बॉल को फ्री हिट होना चाहिये था उसमे आउट हुए गेल , एक ओवर में दो बार डीआरएस से बचे थे गेल |


अम्पायर गेल को आउट देता जा रहा था, गेल रिव्यू लेते जा रहे थे और अम्पायर गैफेनी ग़लत साबित होते जा रहे थे |

6 जून को ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट-इंडीज़ का मैच था. वेस्ट इंडीज़ ने ये साफ़ कर दिया है कि उनके ख़िलाफ़ खेलने वाली हर बैटिंग लाइनअप को शॉर्ट बॉल खेलने के लिए तैयार रहना होगा | इसके साथ ही उन्हें बॉल फेंकने वाले हर बॉलर को उनकी रेंज में नहीं गेंद फेंकनी होगी और वेस्ट इंडीज़ के बल्लेबाज़ों की रेंज बहुत बड़ी है | लेकिन अभी हम बात करेंगे क्रिस गेल की | ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेले गए मैच में पहले तो ऑस्ट्रेलिया 40 रन से कम के स्कोर पर 4 विकेट खो चुकी थी और बाद में उसने 288 का स्कोर बना डाला |

इसके बाद स्कोर का पीछा करने आई वेस्ट इंडीज़ की टीम | क्रिस गेल ओपनिंग के लिए आये हुए थे | गेल ने आउट होने से पहले 17 गेंदों में 21 रन बनाए | उन्हें मिशेल स्टार्क ने एलबीडब्ल्यू आउट किया | क्रिस गेल असल में जिस बॉल पर आउट हुए, मालूम पड़ा कि कायदे से उसे फ़्री हिट होना था | क्यूं? क्यूंकि पिछली गेंद जो मिशेल स्टार्क ने फ़ेंकी थी, नो बॉल थी | पांचवें ओवर की पांचवीं बॉल | स्टार्क की एक तेज़ बॉल को गेल मिस कर गए और उनके पैड्स पर लगी | स्टार्क ने अपील की और अम्पायर ने आउट दे दिया | गेल ने काफ़ी देर तक सोचने के बाद रिव्यू लिया | मालूम पड़ा कि अम्पायर्स कॉल के चलते गेल को आउट होना होगा | वेस्ट इंडीज़ एक बड़े स्कोर का पीछा कर रही थी और इसलिए गेल का आउट होना एक बड़ा झटका था | लेकिन फिर थोड़ी ही देर में टीवी पर दिखाया गया कि जी बॉल पर गेल आउट हुए थे, उससे ठीक पहले फ़ेंकी गयी गेंद पर मिशेल स्टार्क का पैर बॉलिंग क्रीज़ से उतना आगे था जितनी ज़मीन के पीछे गांवों में तलवारे चल जाती हैं | ये आपको अतिश्योक्ति लग सकती है लेकिन इससे आपको ये भी अंदाज़ा लग जाएगा कि ये कितनी बड़ी नो बॉल थी | लेकिन अब कुछ भी नहीं किया जा सकता था क्यूंकि गेल को आउट हुए वक़्त हो चुका था और गए हुए को कोई वापस नहीं ला सकता | अम्पायर क्रिस गैफ़ेनी से बहुत बड़ी गलती हो गयी थी |


इससे पहले भी गेल की इनिंग्स में कम ड्रामा नहीं हुआ | ऐसा लग रहा था जैसे अम्पायर और उनके बीच कोई कम्पटीशन चल रहा था | अम्पायर गेल को आउट देता जा रहा था, गेल रिव्यू लेते जा रहे थे और अम्पायर गैफेनी ग़लत साबित होते जा रहे थे | सबसे पहला मौका आया तीसरे ओवर में मिशेल स्टार्क ने ओवर की पांचवीं गेंद पर गेल को विकेट के पीछे कैच कराया | लेकिन गेल ने रिव्यू लिया और मालूम पड़ा कि बॉल ने गेल के बल्ले को छुआ ही नहीं था | जो आवाज़ आई थी वो असल में बॉल के विकेट को छू कर जाने की आवाज़ थी | यानी गेल बोल्ड होने से बचे थे क्यूंकि गिल्लियां नीचे ही नहीं गिरीं | जब बॉल बल्ले के पास से जा रही थी, अल्ट्रा एज में कुछ भी नहीं दिखाई दिया | इसके बाद इसी ओवर की आखिरी गेंद पर फिर से स्टार्क ने गेल को आउट किया | यानी अम्पायर ने आउट का फ़ैसला दिया |

लेकिन गेल ने यहां भी तुरंत ही रिव्यू लिया और मालूम पड़ा कि बॉल लेग स्टंप पर पड़ी थी और लेग स्टंप को छोड़कर और बाहर की ओर ही जा रही थी | गेल फिर से बच गए थे , अंत में वो जिस बॉल पर आउट हुए, अम्पायर्स कॉल की वजह से आउट हुए | वो भी उस बॉल पर जिसे असल में फ़्री हिट होना चाहिये था |  

Exit mobile version