जायदाद की लालच में अपनी ही चाची का अपहरण , पुलिस ने भतीजो पर किया मामला दर्ज |

0
17
गेंदलाल शुक्ला / 

कोरबा /  छत्तीसगढ़ के कोरबा में जायदाद की लालच में अपनी ही चाची का अपहरण कर यातनाएं देने के मामले में पसान पुलिस ने दो भतीजो पर अपहरण का मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार पसान थाना अंतर्गत पसान पंचायत के गोलिबहरा मोहल्ले में एक 45 वर्षीय विधवा महिला राजमति निवास करती है। 4 तारीख की रात महिला के सगे भतीजे अशोक यादव पिता राजू यादव और मंगल यादव रात 8 बजे महिला के घर मे घुस गए और अकेली महिला के साथ गाली गलोच और मारपीट करते हुए उसे संपत्ति को छोड़ कर गांव से चले जाने को कहा लेकिन चाची ने गांव छोड़ने से साफ इंकार कर दिया। तब दोनों भतीजो ने उक्त महिला को जबरदस्ती अपने घर ले गए, जहां उसे रात भर एक कमरे में बंद रखा। मारपीट के दूसरे दिन शाम 3 बजे के आस पास महिला किसी तरह भाग कर पसान थाना पहुची और पूरा वाक्या सुनाया। 

पसान थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम बना कर आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 294,323,506,457,367,342,और 34 के तहत कार्यवाही की है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी लीलाधर राठौर के साथ प्रधान आरक्षक योगेश रात्रे, आरक्षक संतोष देवांगन जितेंद्र सोनी शामिल थे।