Site icon News Today Chhattisgarh

जान से प्यारा “मुर्गा” हुआ किडनैप ,जाँच में जुटी पुलिस |  

बलरामपुर | पुलिस  के सामने कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं, जिन्हें सुलझाना उसके लिए सिरदर्द से कम नहीं होता है । जिले की शंकरगढ़ थाना पुलिस इन दिनों एक अजीबोगरीब मामले में उलझी हुई है । दरअसल थाने अंतर्गत गांव झारा में रहने वाले पंचम ने पुलिस में FIR दर्ज कराई है, कि उसका 2 किलो का मुर्गा पिछले 2 दिनों से कहीं गायब हो गया है । उसे शक है कि उसके पड़ोस में रहने वाले निर्मल ने उसे मारकर खा लिया है । 

जबकि निर्मल का कहना है कि  “साहब, मैं गहिरा गुरु आश्रम से जुड़ा हुआ हूं । भगत हूं मैं । मांस, मदिरा का सेवन नहीं करता ” । इसके बावजूद मेरा पड़ोसी अपने लापता मुर्गा को लेकर मुझ पर शक करता है । आए दिन शराब का सेवन कर मुझसे गाली गलौज और विवाद करता है । मारने -पीटने की धमकी देता है, इससे मैं भयभीत हूं । कृपया मेरी सुरक्षा करें  । पंचम की पीड़ा सुन पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को हंसी तो जरूर आई लेकिन महज एक मुर्गे के लिए दो लोगों के बीच उपजे विवाद से कोई अनहोनी ना हो जाए तो पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लिया ।  अब ऐसे में शंकरगढ़ थाना पुलिस यह पता लगाने में जुटी है, कि आखिर पंचम के मुर्गे को किसने गायब किया है ? या उसे किसने मारकर खाया है ? फिलहाल ये मामला काफी काफी चर्चित हो रहा है । सोशल मीडिया में भी लोग इसे लेकर खूब मजे ले रहे हैं ।  

पुलिस ने दोनों को सख्त हिदायत भी दी कि अब भविष्य में विवाद किए तो कार्रवाई की जाएगी । पड़ोसियों के बीच प्रेम बना रहे, शांति में खलल ना पड़े इसलिए दोनों के खिलाफ धारा 107 ,16 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर थाने से विदा किया गया और चेताया गया कि अब शिकायत आई तो सीधे मजिस्ट्रेट के समक्ष दोनों को पेश किया जाएगा ।

Exit mobile version