
भोपाल | हमने-आपने अक्सर एक कहावत सुनी है, “जाको राखे साइयां मार सके न कोई ” । इस खबर को पढ़कर आपको भी इस बात पर यकीन हो जाएगा । जहां मौत के बिल्कुल पास आकर भी एक 3 साल के बच्चे की जान बच गई । यहां घर की दूसरी मंजिल पर खेल रहा बच्चा खेलते हुए नीचे से गुजर रहे रिक्शे पर गिर पड़ा । इस हादसे में बच्चे को किसी भी प्रकार की चोट नहीं पहुंची ।
दरअसल टीकमगढ़ में एक बच्चा अपने घर की दूसरी मंजिल पर खेल रहा था । उसी दौरान नीचे से एक रिक्शा गुजर रहा था । तभी बच्चा खेलते हुए संतुलन खोकर नीचे गिर पड़ा । बच्चा जब नीचे गिरा तभी रिक्शा वहां से गुजर रहा था, बच्चा सीधे रिक्शे पर आ गिरा । जिसके बाद रिक्शा चालक ने उसे तुरंत रिक्शे पर से उठाया । इस हादसे में बच्चे को कोई चोट नहीं आई।
बच्चे के पिता आशीष जैन ने कहा कि वह परिवार के सदस्यों के साथ दूसरी मंजिल पर खेल रहा था । खेलते समय संतुलन खोने से वह रेलिंग से गिर गया । उसकी अस्पताल में जांच की गई है और वह सुरक्षित है ।