रामेश्वर राठौर जांजगीर चाम्पा / ऋतुराज वैष्णव
जांजगीर चाम्पा जिले में फूड पाईजनिंग से तबियत बिगड़ने से एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया है वहीं दो बच्चे गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती हैं। पूरा मामला सक्ती थाना क्षेत्र के पुरैना तालाब इलाके का है। जानकारी के अनुसार तबियत बिगड़ने पर परिजनों ने तीनों बच्चों को सक्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां एक बच्ची कुमारी निखत परवीन उम्र 5 साल ने दम तोड़ दिया वही दो बच्चे सय्यद अफ्तार अली और सय्यद राहत अली की गंभीर अवस्था को देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों को सक्ती से जिला अस्पताल जांजगीर रेफर कर दिया जहां उनका इलाज जारी है।वही एक कि हालत अभी भी नाजुक बनी बताई जा रही है, परिजनों के मुताबिक बच्चों को पास के नटराज होटल से कोलड्रिंक और बड़ा खरीद कर खाने के लिए दिया गया था जिसे खाना और कोलड्रिंक पीने के कुछ देर बाद उनकी तबियत बिगड़ने लगी,जिसके बाद बच्चो के पिता सय्यद मोहम्मद अली ने तुरंत बच्चो को पास में ही समुदायीक स्वास्थ केंद्र लेकर गए ।
परिजनों ने इलाज में लेटलतीफी का लगाया आरोप
बच्चे के परिजन ने समुदायीक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों पर इलाज में लेटलतीफी और लापरवाही का भी आरोप लगाया है,परिजनों का कहना है कि जब बच्चो को अस्पताल लेकर गए तब वहां कोई डॉक्टर नही था आधे घंटे तक बच्ची अस्पताल में तड़पती रही और फोन करने के बाद डॉक्टर वहां पहुंचे अगर समय मे बच्ची को इलाज मिल जाता तो उसकी जान बच सकती थी।
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ चौधरी का कहना समय मे किया गया है इलाज
वही इस मामले में समुदायीक स्वास्थ केंद्र सक्ती के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल चौधरी का कहना है कि बच्चे के अस्पताल में आते ही उसका इलाज सुरु कर दिया गया था,मगर बच्ची को नही बचा सके,वही सक्ती थाने में मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है,