जशपुर \ प्रेम प्रकाश शर्मा \
जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर नीलेश महादेव क्षीरसागर के निर्देशन में पुनः स्पोकन इंग्लिश का क्रैश कोर्स आरम्भ किया जा रहा है, समर क्लासेस के दौरान जिला प्रशासन द्वारा आयोजित स्पोकन इंग्लिश क्रैश कोर्स की अपार सफलता एवं महिलाओ, छात्राओं कर्मचारियों नागरिकों की मांग पर 18 अगस्त 2019 से 90 दिवस तक विशेष स्पोकन इंग्लिश की कक्षाएं सुबह एवं सायंकालीन पालियों में जिला ग्रन्थालय जशपुर में प्रारम्भ की जा रही है ।इस कोर्स का उद्द्देश्य है है कि छात्राओं के साथ ही कर्मचारी ,गृहिणी एवं नागरिकों को लेंग्वेज के रूप में इंग्लिश की सही जानकारी देकर सक्षम बनाना।जिससे आवश्यकतानुसार प्रत्येक वर्ग प्रतियोगी परीक्षाओं,कार्यालयीन कार्य,बच्चों के पढाई में मदद कर सकेंगे।इसके लिए नव संकल्प के विषय शिक्षक विवेक पाठक द्वारा सम्पूर्ण कार्य योजना बना ली गयी है।संकल्प के प्राचार्य विनोद गुप्ता ने बताया कि यह क्लास प्रतिदिन सभी प्रकार के आयु वर्ग के प्रतिभागियों की आवश्यकता और समय को ध्यान में रखते हुए 2 पालियों में आयोजित की जायेगा।जिससे सभी इच्छुक प्रतिभागियों के लिए इसमें भाग लेना आसान हो सके।इसमें शामिल होने के इच्छुक प्रतिभागी कार्यालयीन समय में जिला ग्रन्थालय ,नव संकल्प संस्थान – एन ई एस महाविद्यालय परिसर जशपुर,अथवा मोबाइल क्रमांक 8770577384,9329737858 पर सम्पर्क कर अपना पंजीयन करा सकते हैं।
