जवानो ने नक्सलियों के मंसूबो पर फेरा पानी , तीन IED बरामद 

0
29

बीजापुर | नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए IED प्लांट कर रखा था ,जिसे जवानो ने सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया | सर्चिंग पर निकले जवानो ने गंगालूर से 3 किमी की दूरी पर नदी के पास 3 IED बरामद किया | जिसके बाद बीडीएस की टीम ने IED  निष्क्रिय कर दिया है । अभी भी सर्चिंग जारी है । आपको बता दें कि आज गंगालूर का साप्ताहिक बाजार भी है । अगर IED ब्लास्ट होता तो ग्रामीण भी उसके चपेट में आ सकते थे । बीजापुर एसपी दिव्यांग पटेल ने मामले की पुष्टि ।