जवानों को सामान सप्लाई कर लौट रही पिकअप पर नक्सलियो हमला , ड्राइवर भगाकर अपनी जान बचाई |

0
25

नक्सली 25 से 31 जनवरी तक भारत बंद का आह्वान किया है इस दौरान बस्तर सहित सीमाई क्षेत्रों में बैनर पोस्टर और पाम्पलेट के माध्यम से बंद को सफल बनाने कई तरह के हथकंडे अपना रहे है | इसी बीच सुकमा जिले से सटे मलकानगिरी के माथली थाना क्षेत्र के महुपदर में रात करीब 9 बजे खड़ी बस में नक्सलियों ने आग लगा दी | जानकारी के मुताबिक बस अपने नियमित रूठ में यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुँचा कर बस गांव में खड़ी की गई थी | चालक परिचालन बस में ही सो रहे थे जिन्हें नीचे उतार कर बस को आग के हवाले कर दिया गया | लगभग दर्जनो की संख्या में नक्सली मौजूद थे , घटना को अंजाम देने के वहां से फरार हो गए | बन्द के मद्देनजर फोर्स को अलर्ट पर रखा गया है | 
            इधर दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने  CRPF कैम्प में जवानों को सामान सप्लाई कर लौट रही पिकअप गाड़ी पर नक्सलियो ने किया हमला किया है । चलती गाड़ी पर तीर धनुष और पत्थरो से किया हमला । हमले में तीर से घायल हुआ पिकअप चालक जिसके बाद ड्राइवर ने घायल अवस्था मे ही गाड़ी भगाकर अपनी जान बचाई । 

           बता दे कि कामालूर और भांसी स्टेशन के बीच नक्सलियों ने एक मालगाड़ी रोककर उसमें बंद से संबंधित बैनर पोस्टर चिपका कर सनसनी फ़ैलाने की कोशिश की थी | पटरी के आसपास बड़ी संख्या में पंपलेट भी फेंके थे |  नक्सलियों ने 25 से 31 जनवरी तक भारत बंद का आह्वान किया है | इसी के मद्देनजर इन दिनों बस्तर के कई इलाकों में बैनर पोस्टर के माध्यम नक्सली बंद को सफल बनाने ऐसी हरकते कर रहे हैं | सोमवार की देर शाम कामलूर और भांसी  रेलवे स्टेशन  के बीच नक्सलियों ने एक मालगाड़ी को रोका और पिछले हिस्से में बंद से संबंधित बैनर लगाएं,और मौके पर बड़ी संख्या में पम्पलेट फेंकें  | नक्सलियों ने जाते-जाते मालगाड़ी के गार्ड से वाकी टाकी भी छीन ले गये | .उक्त मालगाड़ी बैलाडीला से लौह अयस्क भरकर विशाखापट्टनम के लिए निकली थी | आस पास बरामद पंपलेट में नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी का जिक्र है |  जिसमे बंद को सफल बनाने की बात लिखी गई है | घटना की पुष्टि दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने की है |