Site icon News Today Chhattisgarh

जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार वर्दीधारी नक्सली ढेर , 2 थ्री नॉट थ्री रायफल और 2 इंसाफ बरामद |


धर्मेंद्र महापात्र / 

सुकमा / मंगलवार की सुबह जवानों को सुकमा जिले में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है | सुबह हुई मुठभेड़ में चार वर्दीधारी नक्सलियों को जवानों ने ढेर कर दिया । जवानों ने मौके से चारों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। मारे गए नक्सलियों में दो पुरुष और दो महिला नक्सली शामिल है | फिलहाल मौके पर सर्च ऑपरेशन जारी है।     

जानकारी के मुताबिक,  201 कोबरा बटालियन और राज्य पुलिस के जवान सोमवार शाम करीब 5 बजे नक्सलियों की सूचना पर सर्चिंग के लिए निकले थे। इस दौरान चितलनार और जागरगुडा के बीच बोदाकोडे गांव के जंगल में मंगलवार सुबह करीब 6 बजे नक्सलियों से जवानों की मुठभेड़ हो गई। जवानों को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस पर जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। थोड़ी देर दोनों ओर से हुई फायरिंग के बाद जवानों ने मौके पर जाकर तलाशी ली तो वहां से चार नक्सलियों के शव बरामद हो गए, सभी वर्दी में थे। शवों के पास से ही पुलिस ने दो थ्री नॉट थ्री राइफल और 2 इंसाफ राइफल बरामद की है। बताया जा रहा है कि मौके पर बड़ी संख्या में और भी नक्सली घायल हुए है | देखे गए खून के धब्बों से प्रतीत होता है कि लगभग 10 से 15 नक्सली घटना में हताहत हुए है | फ़िलहाल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है | 

Exit mobile version