जल्द दूर हो जशपुर में जर्जर सड़को की बदहाली – अनिला भेड़िया ने अधिकारियों को लगाई फटकार |

0
4

जशपुर \ प्रेम प्रकाश शर्मा | 

        छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने यंहा मुख्य सड़कों की बदहाली की अनेक शिकायतों को सुनकर जिले का प्रशासनिक अमला पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होने कहा कि जिले के सभी जिम्मेदार अधिकारियों को अब बगैर समय गंवाऐ सख्त हो कर काम करने की जरूरत है। श्रीमती भेड़िया ने आज कुनकुरी में संवाददाताओं से चर्चा में कहा कि वातानुकूलित सभाकक्ष में बैठ कर सरकारी योजनाओं की समीक्षा से जमीनी हकीकत का पता नहीं चल पाता है। उन्होने कहा कि जशपुर जिले में पत्थलगांव से जशपुर और पत्थलगांव से रायगढ़ की मुख्य सड़कों की जर्जर हालत के चलते आम लोगों को आवागमन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। 
    यह विडंबना है कि इन सड़कों की बदहाली के चलते प्रशासनिक अमला ने इस मार्ग से आना जाना बन्द कर पड़ोसी उड़ीसा राज्य की सड़कों को अपना लिया है। इस वजह आम जनता की परेशानी लम्बे समय के बाद भी दूर नहीं हो पा रही है। श्रीमती भेड़िया ने कहा कि कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और कमीश्नर को चाहिए कि वे इन जर्जर सड़कों से अधिक आवाजाही करें। ऐसा होने से सड़कों की बदहाली दूर करने के काम में गति आऐगी। इसके साथ ही बरसात का मौसम में इन सड़कों पर आवागमन अवरूध्द नहीं हो पाऐगा। श्रीमती भेड़िया ने कहा कि जशपुर से पत्थलगांव की जर्जर सड़क पर मरम्मत कार्य के नाम पर करोड़ों रूपयों का व्यय करने के बाद भी यंहा की बदहाली दूर नहीं हो पाना दुर्भाग्य की बात है।