जर्जर मुख्य सड़कों पर बरसात में आवागमन ठप्प होने का खतरा |

0
6

जशपुर \ प्रेम प्रकाश शर्मा \ 
                 छत्तीसगढ़ के जशपुर और रायगढ़ जिले में मुख्य सड़कों की लगातार बढ़ रही बदहाली से यंहा बरसात का मौसम में वाहनों की आवाजाही ठप्प हो जाने का खतरा मंडराने लगा है|  जशपुर जिले में कुनकुरी के विधायक यूडी मिंज का आरोप है कि यंहा क्षमता से कई गुना अधिक ओव्हर लोड लेकर चलने वाली वाहनों की आकस्मिक जांच में परिवहन विभाग व्दारा महज औपचारिकता बरतें जाने से मुख्य सड़कों की बदहाली बढ़ी है | 

        श्री मिंज ने आज बताया कि रायगढ़ और जशपुर जिले में परिवहन विभाग के लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र भी लिखा है.श्री मिंज ने कहा कि परिवहन विभाग की इस लापरवाही को लेकर विधानसभा का मानसून सत्र में सवाल उठाने की भी तैयारी की जा रही है | उन्होंने आरोप लगाया कि परिवहन विभाग के अधिकारियों का संरक्षण मिल जाने से यंहा ओव्हर लोड वाहनों व्दारा यातायात नियमों की जमकर अनदेखी की जा रही है. यंहा पड़ोसी ओडिशा और झारखंड राज्य से  क्षमता से कई गुना अधिक भार लेकर वाहनों की आवाजाही से जशपुर से पत्थलगांव और पत्थलगांव से रायगढ़ की मुख्य सड़कें बदहाल हो गई हैं. इन सड़कों पर अब  बरसात का मौसम में वाहनों की आवाजाही बन्द होने का खतरा मंडराने लगा है. श्री मिंज ने कहा कि परिवहन विभाग का अमला अपनी जिम्मेदारी से विमुख हो जाने से दोनों जिलों में सरकार की राजस्व आय में भारी गिरावट और मुख्य सड़कों की बदहाली में भी लगातार इजाफा हो रहा है |