जब बोगी को छोड़कर चला गया इंजन, बैठे रह गए यात्री ।

0
27

न्यूज डेस्क/ पूरी ट्रेन को खींचने की जिम्मेदारी इंजन की होती है लेकिन सोचिए कभी ऐसा हो जाए जब इंजन बिना ट्रेन की बोगी के भागने लगे तो क्या होगा । ऐसा ही एक मामला हाजीपुर के पास से सामने आया है । घटना हाजीपुर के पास सराय की है, यहां दरभंगा से नई दिल्ली जा रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस बोगी छोड़ कर इंजन आगे चली गई ।

दरअसल, ये इसलिए हुआ क्योंकि इंजन के बाद पहले कोच और दूसरे कोच की कपलिंग खुल गई । इसके बाद यह घटना हुई । घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया । क्योंकि बाकी के कोच के यात्री इंतजार ही करते रह गए ।


सूचना मिलते ही सोनपुर के DRM मौके पर पहुंचे । इसके बाद ट्रेन को फिर से भगवानपुर ले जाया गया और यह जानकारी दी गई कि फिर दूसरे इंजन से ट्रेन आगे जाएगी । इसके अलावा यह जानकारी दी गई कि जो कोच इंजन के साथ आगे चला गया है, उसके यात्रियों को एडजस्ट किया जाएगा ।