जब जीजा का चढ़ा पारा , मंडप पर ही धुन दिया साले को , रसीद किये चार-पांच थप्पड़ ,  सहमी दुल्हन , रिकार्डिंग से समझ में आया माजरा , लेकिन हो गया वीडियों वायरल | 

0
12

वायरल डेस्क / शादी का मंडप खुशियों से सराबोर था , मेहमान बड़ी शिद्दत से दूल्हा-दुल्हन को उपहार के साथ आशीर्वाद भी दे रहे थे | गीत संगीत और शहनाईयाँ गूंज रही थी , स्टेज के सामने बैठे कई मेहमान अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे | तो कई टक-टकी लगाए,  इस जोड़ी को निहार रहे थे | इस बीच स्टेज पर ऐसा कुछ हुआ जिसे देखकर बराती और घराती सहम गए | दूल्हा अचानक उठा और उसने अपने पीछे खड़े साले के मुँह पर चार-पांच थप्पड़ रसीद कर दिए | बगल में बैठी दुल्हन को भी समझ में नहीं आया कि आखिर माजरा क्या है ? आखिर क्यों प्यारे साले को जीजा जी ने स्टेज पर ही रुसवा कर दिया | स्टेज पर हुई मारपीट को देखकर बीच बचाव के लिए लोग दौड़े | इस दौरान दूल्हे ने बताया कि आखिर क्यों उसका पारा गर्म हो गया |  मामले की सच्चाई जानने के लिए वीडियों ग्राफर को हस्ताक्षेप करना पड़ा | उसने रिकार्डिंग दिखाई , तब जाकर घराती और बराती को पता पड़ा कि भरी महफ़िल जीजा ने आखिर क्यों साले को जड़ा थप्पड़ |  

https://youtu.be/ZU7_NWZLEZg