Site icon News Today Chhattisgarh

जब कलेक्टर से तोहफे में मिले मिट्टी के दिये , मिट्टी के दीये को बढ़ावा देने कलेक्टर की पहल ।

सूरज सिंह 

बेमेतरा | छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोगों से आग्रह कर रहे हैं कि वे इस बार दीवाली में मिट्टी के बने हुए दिये का उपयोग करें । जिसको लेकर शासन प्रशासन  और आम  लोगों में उत्साह है । प्रदेश सरकार की पहल को जन जन तक पहुचाने तरह-तरह से प्रयास कर लोगों को जागरूक कर मिट्टी के दीए प्रयोग करने के लिए शासन प्रशासन प्रेरित कर रहे हैं  ।


बेमेतरा कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पहल  “मिट्टी के दिये जलाओ” को लेकर बेमेतरा जिला में लोंगो को जागरूक करने पहल किया जिसमे जनचौपाल में आने वाले आवेदनकर्ताओं को मिट्टी के बने दिये उपहार भेंट किया और इस दीवाली कुम्हार से बनाये मिट्टी के दिये उपयोग करने अपील की । 


जिले के कोने कोने से अपनी शिकायतों और समस्याओं को लेकर पहुंचे लोगों को जब बेमेतरा कलेक्टर ने उपहार भेंट किया तो वे अपनी समस्याएं भूल गए । अब देखने वाली बात होगी कि बेमेतरा कलेक्टर की इस पहल का लोंगो में कितना असर होता है ।

Exit mobile version