उपेंद्र डनसेना
रायगढ़ | रायगढ़ जिले के तमनार ब्लाक में कल महाराष्ट्र पावर कारपोरेशन के कोल ब्लॉक के लिए पर्यावरणीय स्वीकृत कराने तमनार के डोलेसरा गांव में जनसुनवाई का आयोजन किया गया था । जिसमें 25 से अधिक गांव के लोग शामिल हुए और सुबह 10 बजे से ही हजारों की संख्या में महिला पुरूष जन सुनवाई स्थल पर विरोध दर्ज कराने के लिए पहुंच गए थे और देखते ही देखते वहां तैनात पुलिस कर्मियों के ऊपर पथराव करते हुए जमकर बवाल मचाया । काफी देर तक हुए इस हंगामे के बाद पुलिस ने संयम बरतते हुए माहौल को काबू में किया और अब मोबाईल तथा कैमरे के फुटेज देखकर पथराव करने वाले ग्रामीणों के ऊपर मामला दर्ज करने की तैयारी की जा रही है ।
इस जनसुनवाई में जहां 25 से अधिक गांव के लोग विरोध दर्ज कराने के लिए बडी संख्या में पहुंचे थे वहीं महाजेंको के लोग अपने पक्ष में बयान देने के लिए कुछ स्थानीय नेता ग्रामीणों को लेकर आए थे जिन्हें जनसुनवाई स्थल में पहुंचने से भी रोका जा रहा था । आखिरकार दोपहर 2 बजे के बाद पुलिस फोर्स की मदद से कुछ लोग अंदर घुसे और उन्होंने कंपनी के पक्ष में अपना समर्थन दिया । ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस और प्रशासन जबरिया उन पर यह जनसुनवाई थोप रहे हैं । उन्हें कोल ब्लॉक नहीं चाहिए । इस कोल ब्लॉक के आने से उनके जल जंगल और जमीन का विनाश हो जाएगा और उनकी खेती-किसानी सब नष्ट हो जाएगी । यह जनसुनवाई सुबह 10:30 बजे से शाम को 4:30 बजे तक चली जिसमें कुल 59 ग्रामीण जनसुनवाई स्थल तक पहुंच सके । इसमें से दो व्यक्तियों ने अपना विरोध दर्ज कराया जबकि शेष अन्य लोगों ने कंपनी के पक्ष में बात कही । जबकि जनसुनवाई स्थल के कुछ दूरी पर हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे लेकिन वे जनसुनवाई स्थल में अपनी बात रखने नही पहुंचे आखिरकार इन लोगों ने बडी संख्या में उपस्थित पुलिस बल को खदेडऩे के लिए पथराव करना शुरू कर दिया । अचानक हुए इस पथराव के चलते पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल मच गया और पुलिस की जैसे-तैसे ग्रामीणों के पथराव से बचने के लिए सुरक्षित स्थान पर भागते नजर आई । ऐसा पहली बार हुआ जब फिल्मी स्टाईल में ग्रामीण पीछे-पीछे पथराव करते हुए पुलिस को दौड़ा रहे थे और पुलिस उन्हें रोकने की बजाए अपनी जान बचाते भागते नजर आ रहे थे ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा से बात की तो उन्होंने कहा कि रायगढ़ के डोलेसरा मे महाराष्ट्र के महाजेनको कंपनी के पर्यावरण संबंधित जनसुनवाई थी जो सुबह 10.30 शुरू हुई थी । यह जनसुनवाई शाम 5 बजे समाप्त हुई । सभी अधिकारियों व ग्रामीणों के निकल जाने के बाद पुलिस पार्टियां वापस लौट रही थी । लगभग 6.30 बजे कुछ उपद्रवी तत्वों ने एक पुलिस पार्टी पर पथराव किया । कोई घायल नहीं हुआ हैं । पुलिस ने संयम का परिचय दिया । वीडियो रिकॉर्डिंग से उन उपद्रवी तत्वों की पहचान की जा रही हैं ।

