जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) का साथ छोड़ कांग्रेस का दामन थामने वाले नेताओ को अमित जोगी का दो टूक , ऐसे लोग न घर के न घाट के | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ब्रिटिश संसद में आमंत्रित किए जाने को बताया झूठ |

0
12


उपेंद्र डनसेना रायगढ़. \


जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) व मरवाही के पूर्व विधायक  के नेता अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ब्रिटिश संसद में आमंत्रित किए जाने संबंधी ट्विट पर टिप्पणी करते हुए आडे हाथों लिया | उन्होंने कहा कि उनको ब्रिटिस संसद से कोई न्यौता नही मिला है और झूठा प्रचार करके छत्तीसगढ़ की जनता को गुमराह करने में लगे हैं । अमित जोगी ने ट्वीट कर सीएम भूपेश बघेल के ट्वीट को झूठा बताया है , जिसमें उन्होंने ब्रिटिश संसद की ओर से आदिवासियों की जमीन वापसी एवं ‘नरवा, गरुवा, घुरुवा, बारी’ मॉडल पर बोलने का न्यौता मिला है की जानकारी दी है | 


अमित जोगी ने ट्वीट कर कहा


 “माननीय मुख्यमंत्री जी- आप तो श्री नरेंद्र #मोदी_से_भी_बड़े_फेकूनिकले । मोदी जी का झूठ समझने में थोड़ा टाइम लगता है  | पर #CG_के_मोदी का झूठ तो तत्काल पकड़ में आ गया |  अभी CM बने आपको 3 महीने भी नहीं हुए और आप लंदन में ब्रिटिश संसद में आदिवासियों की ज़मीन वापसी और नरवा,गरवा,घुरवा अउ बाड़ी पर बोलने का न्यौता मिलने का ढिंढोरा पीठ रहे हैं | आपको जानकारी दे दूँ कि ब्रिटिश संसद को सम्बोधित करने का निमंत्रण हाउस ऑफ़ कॉमंज़ और हाउस ऑफ़ लॉर्ड्ज़ के अध्यक्षों और वेस्ट्मिन्स्टर के ग्रेट चेम्बर्लन द्वारा संयुक्त रूप से दिया जाता है |  आजतक ऐसा निमंत्रण क़रीब 61 महानुभावों जाना ही है, तो विदेश यात्रा का कोई और बहाना ढूँढ लेते |  इतना सफ़ेद झूठ बोलना अब आपको शोभा नहीं देता |  अगर ऐसा कोई #फ़र्ज़ी_न्यौता भारत को सदियों तक ग़ुलाम रखने और आपस में लड़ाने वाले देश की संसद से वास्तव में आपको मिला है तो उसे तत्काल सार्वजनिक करने की कृपा करें |  बिन बुलाए मेहमान की तरह अगर आप ब्रिटिश संसद को सम्बोधित करने पहुँच जाते,तो इससे न केवल आपका बल्कि ढाई करोड़ छत्तीसगढ़ियों का भी अपमान होता । लोक सभा चुनाव में जनता का वोट पाने उनसे सफ़ेद झूठ बोलने के लिए आपको सार्वजनिक माफ़ी माँगनी चाहिए |  जय छत्तीसगढ़ | ” इसके साथ ही अमित जोगी ने भूपेश सरकार पर यह भी आरोप लगाया है कि सरकार ने चुपचाप कोरबा-रायगढ़ क्षेत्र के हसदेव-अरण्य जंगलों में 30 कोयला खदानों की बिना जनसुनवाई नीलामी करने की स्वीकृति देकर वहाँ बसे हज़ारों लोगों की बर्बादी का फ़तवा जारी कर दिया था | |  अगर नीलामी से प्राप्त हज़ारों करोड़ की भारी-भरकम राशि का निवेश करने या गर्मी की छुट्टी मनाने आपको लंदन जाना ही है, तो विदेश यात्रा का कोई और बहाना ढूँढ लेते  |  इतना सफ़ेद झूठ बोलना अब आपको शोभा नहीं देता |  


 जेसीसी का साथ छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए नेताओ को दी शुभकामनाएँ 

अमित जोगी ने अपनी पार्टी के नेताओं को कांग्रेस में शामिल होने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि ऐसे लोग घर के न घाट के होते है |  बतादें कि विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की टिकट पर चंद्रभान बारमते मुंगेली, चैतराम साहू भाटापारा, सियाराम कौशिक बिल्हा, बृजेश साहू बिलासपुर और संतोष कौशिक तखतपुर से चुनाव लड़ा था, जिन्हें कांग्रेस की सुनामी में शिकस्त झेलनी पड़ी थी |  एक कार्यक्रम में  ये सभी नेताओ ने सीएम भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस में प्रवेश लिया | अमित जोगी आज लोकसभा चुनाव की तैयारियां का जायजा लेने के साथ-साथ अपने कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर आगे की रणनीति बनाने के लिए रायगढ़ पहुंचे थे । इस दौरान उन्होंने भूपेश बघेल सरकार के झूठे वादो का हवाला देते हुए कहा कि दस दिन में किसानों का कर्जा माफ करने का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार को लोकसभा चुनाव में जवाब मिल जाएगा । उन्होंने छत्तीसगढ़ में आउट सोर्सिंग मामले में भी भूपेश को घेरा । कहा कि जिसका विरोध वो खुद करते आए थे उसका समर्थन करके वे छत्तीसगढ़ के बेरोजगारोंं के साथ खुला खिलवाड कर रहे हैं ।



दम खम के साथ चुनाव मैदान में  

 अमित जोगी ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी को पूरे दम खम के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी और विधानसभा की तरह लोकसभा चुनाव में भी बसपा के साथ उनका गठबंधन जारी रहेगा । पार्टी प्रत्याशियों के नाम अभी घोषित नही करेगी उसका निर्णय पार्टी के कोर कमेटी की बैठक के बाद ही लिया जाएगा । बातचीत के दौरान अमित जोगी ने नरेन्द्र मोदी व अमित शाह को रोकने के लिए भी पूरी ताकत के साथ लोकसभा चुनाव में जीत के दावे किए ।