Site icon News Today Chhattisgarh

जंगली हाथी के हमले से महिला की मौत , छाल वन परिक्षेत्र की घटना |

उपेंद्र डनसेना /

रायगढ़ | छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक बार फिर हाथियों के हमले तेज हो गए है | इस जिले के आधा दर्जन गांव में हाथियों ने जबरदस्त तबाही मचाई है | लगातार हाथियों का झुण्ड किसी न किसी गांव में जा कर जनहानि व फसल नुकसान पंहुचा रहा है । वहीं आज सुबह दिशा मैदान के लिए गई महिला पर हाथी ने हमला कर दिया । हमले से महिला की मौत हो गई | एक माह में अकेले रायगढ़ जिले में हाथियों के हमले में आधा दर्जन ग्रामीण अपनी जान गवा चुके है | जबकि कई लोग बुरी तरह से घायल हुए है | हाथियों के लगातार हमले से इस जिले में कोहराम मचा है |

 मिली जानकारी के मुताबिक धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल वन परिक्षेत्र के तेन्दुमुडी निवासी चमरीन बाई पति सुकित राम राठिया आज सुबह दिशा मैदान के लिए जंगल की ओर गई थी |  इसी दौरान एक जंगली हाथी ने उस पर हमला कर दिया । इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और जब उसे इलाज के अस्पताल ले जाया जा रहा था तो रास्ते मे उसने दम तोड़ दिया । वहीं मामले की जानकारी लगते ही तत्काल वन अमला भी मौके पर पहुंच गया और मृतक के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि दे कर आगे की कार्रवाई की जा रही है । वहीं इस मामले में डीएफओ प्रणय मिश्रा का कहना है कि इस हाथी के लिए सम्पूर्ण निर्णय वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के तकनीकी मार्गदर्शन में लिया जा रहा है । विभाग उनके द्वारा एक अंतिम निर्देश एवं दिनांक दिए जाने की प्रतीक्षा कर रहा है ।  

Exit mobile version