
उपेंद्र डनसेना |
रायगढ़। धरमजयगढ़ वनमंडल के छाल वनपरिक्षेत्र अंतर्गत बेहरामार के जंगल में वनविभाग की टीम ने एक दंतैल हाथी को पकड़ा है । बताया जा रहा है कि यह जंगली हाथी पिछले कुछ समय से क्षेत्र में उत्पात मचाए हुए था । जिसके कारण वनांचल क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल था ।
धरमजयगढ़ वन मंडल की टीम ने छाल वन परिक्षेत्र अंतर्गत बेहरामार के जंगल में एक जंगली दंतैल हाथी को पकड़कर काबू पाने में कामयाबी हासिल की है । बताया जा रहा है कि यह नर दंतैल इस वनांचल क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में काफी समय से उत्पात मचा रहा था । जिसके कारण पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल था और लोग सुबह तथा शाम के समय गांव से निकलकर जंगल की ओर जाने में कतराने लगे थे । यही नही इस नर दंतैल के दहशत के कारण वन विभाग की ओर से भी ग्रामीणों को सुबह तथा शाम के वक्त जंगल की ओर न जाने की समझाईश दी जा रही थी । हालांकि इस मामले में वन विभाग का कहना है कि यह वही नर दंतैल है जो पिछले कुछ समय से उत्पात मचा रहा था मगर अंचल के ग्रामीण और वन क्षेत्र के जानकार लोग इस जंगली हाथी को कोई दूसरा दंतैल भी बता रहे हैं, जिसे लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है । बहरहाल इस गजराज के पकड़े जाने से ग्रामीण अंचल के लोगों ने अस्थाई तौर पर ही सही मगर राहत की सांस ली है ।