Site icon News Today Chhattisgarh

छत्तीसढ़ में अब दो घंटे ज्यादा शराब बेचेगी सरकार , जारी हुआ आदेश |

रायपुर / आबकारी विभाग ने राजधानी रायपुर में शराब बेचने के समय में बड़ा बदलाव किया है | अब शराब की दुकाने पूरे 11 घंटे खुली रहेगी। कलेक्टर ने शराब दुकान खुलने का वक्त दो घंटे बढ़ा दिया है। इस बाबद आदेश भी जारी कर दिया गया है |  यानि अब शराब दुकानें सुबह 11 बजे से लेकर रात में 10 बजे तक खुली रहेंगी। ये आदेश  इसलिए भी चौकाने वाला है क्योकि ,  सूबे में पूर्ण शराब बंदी की मांग लगातार चली आई है |  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद ये संकेत दे चुके हैं कि कमेटी की सिफारिश के बाद राज्य सरकार शराबबंदी की दिशा में कदम बढ़ायेगी। गौरतलब हो कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में पूर्व शराबबंदी का वादा किया था और इस मुद्दे को अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी शामिल किया था | लेकिन सत्ता में आते ही कांग्रेस की सरकार ने शराब की बिक्री पर फैसला दे दिया है |  लिहाजा आबकारी विभाग की इस नई नीति पर सवाल खड़े हो जाना लाजमी है | आपको बता दें कि शराब दुकानों की टाईमिंग में यह बदलाव पूरे प्रदेश के लिए है। इसके लिए आबकारी सचिव की ओर से आदेश भी जारी किया गया है।

सरकार के इस फैसले पर अब सियासत शुरू हो गई है | बीजेपी आरोप लगा रही है कि कांग्रेस ने वोट बटोरने के लिए शराब बंदी की बात कही थी | बीजेपी प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास का कहना है कि समय बढ़ाकर सरकार ने अपनी मंशा जाहिर कर दी कि वो शराबबंदी नहीं करने वाली है | उनका कहना है कि कि सरकार परिवारों के टूटने की चिंता नहीं कर रही है , बल्कि शराब के बोतल टूटने की चिंता कर रही है |   

Exit mobile version