रायपुर / राज्य सरकार ने शनिवार को प्रदेश में पदस्थ 15 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर करने के साथ ही 4 को अन्य विभागों को अतिरक्त प्रभार भी सौंपा है । इन अधिकारियों की लिस्ट शनिवार शाम को सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी की गई। इसके तहत प्रमुख सचिव ग्रामोद्योग विभाग डॉ. मनिन्दर कौर द्विवेदी को कृषि, मंडी, दुग्ध महासंघ का स्वतंत्र प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है। वहीं 2003 बैच के आईएएस परदेशी सिद्धार्थ कोमल सचिव महिला एवं बाल विकास, अविनाश चंपावत को पर्यटन एवं संस्कृति और ए. कुलभूषण टोप्पो को आयुक्त निशक्तजन की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इन आईएएस अधिकारियों के किए गए तबादले
डा मनिंदर कौर द्विवेदी आवासीय आयुक्त छत्तीसगढ़ भवन के साथ-साथ प्रमुख सचिव
कमलप्रीत सिंह को सिकरेट्री फूड के साथ-साथ आयुक्त सह संचालक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग का प्रभार दिया गया है।
ग्रामोद्योग विभाग और कृषि विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है।
सिद्धार्थ परदेशी कोमल को खेल के साथ-साथ महिला बाल विकास का सचिव बनाया गया है।
अविनाश चंपावत को सिंचाई, धार्मिक न्यास के साथृ-साथ पर्यटन एवं संस्कृति विभाग का सचिव बनाया गया है।
अनिल टुटेजा को संयुक्त सचिव वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम के पद पर पदस्थ किया गया है।
सरगुजा कमिश्नर एके टोप्पो को सचिव समाज कल्याण के साथ कमिश्नर निश्क्त जन का प्रभार दिया गया है।
इमिल लकड़ा को सरगुजा का कमिश्नर बनाया गया है।
टामन सिंह सोनवानी को ज्वाइंट सिकरेट्री सीएम के साथ-साथ संचालनक कृषि एवं गन्ना आयुक्त का कार्यभार सौंपा गया है।
जनमजय मोहबे को एमडी बीज निगम से कमिश्नर महिला एवं बाल विकास का चार्च दिया गया है।
सरगुजा जिला पंचायत सीईओ नम्रता गांधा बिना विभाग के मंत्रालय में डिप्टी सिकरेट्री होंगी।
कोरबा के जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत चंद्रवाल को सीईओ बस्तर बनाया गया है।
जांजगीर के जिला पंचायत सीईओ अजीत बसंत को अब डायरेक्टर भौमिक एवं खनिक के साथ-साथ एमडी छत्तीसगढ़ मिनरल डेवलपमेंट कारपेशन के एमडी भी होंगे। इस विभाग से देव सेनापति इस विभाग के कार्यमुक्त होंगे।
कुलदीप शर्मा को अपर कलेक्टर सरगुजा को जिला पंचायत सरगुजा का सीईओ बनाया गया है।
मुकेश बंसल को स्टडी लीव से लौटने के बाद विशेष सचिव उद्यानिकी एवं कृषि के साथ-साथ विशेष सचिव ग्रामोद्योग का चार्ज दिया गया है।
अनुराग पांडेय को वाणिज्य एवं उद्योग विभाग से डायरेक्टर लोकल आडिट एवं मिशन डायरेक्टर ओडीएफ बनाया गया है।
एस जयवर्धन जिला पंचायत बलौदाबाजार को सीईओ कोरबा बनाया गया है।
प्रभात मलिक सीईओ बस्तर को आरडीए रायपुर का सीईओ बनाया गया है।
एलेक्स पाल मेनन को विशेष सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति के साथ ही एमडी वेयर हाउसिंग का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
भीम सिंह को संचालक कृषि को अब एमडी टूरिज्म बोर्ड बनाया गया है।
नरेंद्र कुमार दुग्गा को एमडी दुग्घ संघ एवं मिशन संचालक स्वच्छ भारत मिशन को एमडी बीज विकास निगम एवं एमडी दुग्ध महासंघ बनाया गया है।




