रायपुर में सड़क हादसे में एक चाइल्ड आर्टिस्ट शिवलेख सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है | छत्तीसगढ़ के रायपुर के बाहरी इलाके में उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई थी, जिसके बाद ये दर्दनाक हादसा हुआ | कार में शिवलेख के साथ उनके माता-पिता और एक तीसरा शख्स भी मौजूद था | तीनों को हादसे में गंभीर चोट आई है | ये दुर्घटना धारसिवा इलाके के पास हुई | कार-ट्रक की टक्कर के बाद शिवलेख की मौके पर ही मौत हो गई, उनकी मां लेखना, पिता शिवेंद्र सिंह और तीसरा शख्स नवीन सिंह घायल हैं | शिवलेख की मां की हालत नाजुक बनी हुई है | सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । वहीं, सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है ।
शिवलेख सिंह जांजगीर का रहने वाला है । शिवलेख सिंह अपने माता पिता सहित चार लोगों के साथ आर्टिका कार में सवार थे । सभी बिलासपुर से रायपुर जा रहे थे, जब उनकी कार की सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई | हादसे के बाद ट्रक छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया | पुलिस ड्राइवर की तलाश में जुटी है | परिवार के करीबी ने बताया कि शिवलेख रायपुर मीडिया को इंटरव्यू देने के लिए आ रहे थे |
बतादें कि शिवलेख सिंह जीटीवी के इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज, सोनी टीवी के संकटमोचन हनुमान कलर्स टीवी के ससुराल सिमर का, सब टीवी के खिड़की, बालवीर, श्रीश्रीमान श्रीमतीजी, बिग मैजिक के अकबर बीरबल जैसे कई सीरियलों में अपनी अभिनय कर चुके हैं । शिवलेख बिलासपुर के रहने वाले थे और उनकी मम्मी प्रिंसिपल थीं । उनकी माता ने शिवलेख का कॅरियर बनाने के लिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया और मुंबई में जाकर रहने लगे । शिवलेख मुंबई में ही रहकर पढ़ाई और अभिनय कर रहे थे । शिवलेख ने ठान लिया था कि वे मुंबई में ही रहकर अपना कॅरियर बनाएंगे ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के टेलीविजन के तेजी से उभरते बाल कलाकार शिवलेख सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है | वहीं सड़क दुर्घटना में घायल बाल कलाकार के माता-पिता के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है ।



