छत्तीसगढ़ की नई राज्यपाल बनी अनुसुइया उईके ।

0
16

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश के नए राज्यपालों के नामों को मंजूरी दी । अनुसुइया उइके को छ्त्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त किया गया है । अनुसुइया उइके पूर्व राज्यसभा सांसद और मौजूदा राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष हैं । वहीं, विश्व भूषण हरिचंदन को आंध्र प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है ।   

अनुसूईया उईके मध्यप्रदेश की पुरानी भाजपा नेता है । वो राज्यसभा सांसद भी रह चुकी है । छिंदवाड़ा की रहने वाला अनुसूईया उईके भाजपा की पुरानी नेता रही है ।10 अप्रैल 1957 को जन्मी अनुसूईया राष्ट्रीय जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष भी रही हैं । अर्थशास्त्र की व्याख्याता रही अनुसूईया शासकीय कांलेज तामिया छिंदवाड़ा में पदस्थ रही । बाद में उन्होंने इस्तीफा दे दिया और राजनीति में चली आयी । 1988 में वो मध्यप्रदेश में महिला बाल विकास मंत्री भी रह चुकी है । 1985 से 1990 तक वो दमुआ से विधायक रही हैं ।   

 बतादें कि बलरामदास टंडन के निधन के बाद से ही नयी नियुक्ति का इंतजार किया जा रहा था । तभी से मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल छत्तीसगढ़ की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाल रही थी ।