चौथी डिलीवरी सुनते ही आग बबूला हो गया डॉक्टर, प्रसव पीड़ा से कराह रही गर्भवती को जड़ दिया थप्पड़

0
8

रायपुर | छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े अस्पताल आंबेडकर में प्रसव पीड़ा से कराह रही गर्भवती महिला के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है । महिला के घर वालों का आरोप है कि महिला की डिलीवरी के समय डॉक्टर ने उसे थप्पड़ मारा । परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने आते ही पूछा, चौथी डिलीवरी है, कितने बच्चे पैदा करती हो ? बीपी बढ़ने की वजह से गर्भवती बोली, मेरी मर्जी ।

फिर क्या था यह सुनकर डॉक्टर का पारा गरम हो गया और महिला को दो थप्पड़ गाल पर रसीद कर दिए । जिसके बाद महिला को अस्पताल लाने वाली मितानिन ने जब इसका विरोध किया तो महिला डॉक्टर फिर हमलावार हो गईं । वहां मौजूद लोगो ने बीच-बचाव किया जिससे हाथापाई से करने से चूक गई । इधर डॉक्टर के इस कायराना करतूत पर अस्पताल प्रबंधन ने भी चुप्पी साध ली । पीड़िता ने डॉक्टर के खिलाफ आंबेडकर अस्पताल पुलिस चौकी में प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कराई है ।

पति अरविंद यादव ने बताया कि विवाद के बाद वे पत्नी को लेकर घर आ गए । उनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है, इसलिए सरकारी अस्पताल में डिलेवरी कराना चाह रहे थे । अब कल पैसे की व्यवस्था कर डिलेवरी कराएंगे । अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि पूरी स्थिति की जांच की जाएगी । उसके बाद कार्रवाई की जाएगी ।