चार बाइक सवार आए बस की चपेट में ,चारो की मौत |

0
10


प्रेम प्रकाश शर्मा [Edited By : शशिकांत साहू]

जशपुर जिले के तपकरा के पास बाइक सवार बस से टकरा गया | बाइक में चार लोग सवार थे | मौके पर ही चारो की दर्दनाक मौत हो गई | बताया जा रहा है अभी मृतको की शिनाख्ती नहीं हुई है |  घटना की सुचना राहगीरों ने पुलिस को दी | सूचना पर पहुंचे पुलिस ने लाश को अपने कब्जे लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |  

बताया जा रहा है कि यात्री बस कुनकुरी से रायपुर जा रही थी , तभी तपकरा से आगे पम्पशाला पुलिया के पास बाईक से उस बस की टक्कर हो गयी |  बाइक में चार लोग सवार थे और चारो मौत के मुँह में समा गए । प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस के सामने से आ रही बाईक में 4 लोग सवार थे और तेज रफ्तार बस के बीचोबीच बाईक के आ जाने से यह घटना घटित हुई है । मृतकों की अभी शिनाख्त नही हो पाई है ।