चरित्र संदेह के चलते की थी पति ने पत्नी की हत्या , भतीजे की मदद से शव को फेंका नाले में, भतीजा हिरासत में, पति फरार |

0
12

भिलाई /  कैंप-2 शारदा पारा निवासी 35 वर्षीय रजनी देवांगन की हत्या और किसी ने नहीं बल्कि उसके पति लोकेश देवांगन ने ही की थी। हत्या की वजह पत्नी के चरित्र पर संदेह था। शव की शिनाख्त न हो सके इसके लिए आरोपी ने चेहरे को किसी भारी-भरकम पत्थर से बुरी तरह कुचलकर क्षत-विक्षत कर दिया था।  हत्या के बाद शव को नाले में फेंक दिया था | इतना ही नहीं शव को ठिकाने लगाने के लिए आरोपी ने अपने भतीजे की मदद ली थी । जामुल पुलिस ने उसे तो हिरासत में ले लिया, लेकिन घटना का मुख्य आरोपी अभी फरार है। बता दें कि रविवार की सुबह फौजी नगर वार्ड-27 के नाले में एक महिला की लाश मिली थी। पतासाजी के दौरान उसकी शिनाख्त कैंप-2 शारदा पारा निवासी रजनी देवांगन के रूप में की गई थी।  

दरअसल लोकेश देवांगन को शक था कि पत्नी रजनी का मोहल्ले के ही किसी अन्य युवक के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच आए दिन वाद-विवाद भी होते रहता था। बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ था |  जिसके बाद लोकेश ने किसी भारी चीज से महिला पर वार किया , फिर गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया | शव की पहचान न हो सके इसलिए मृतका के चेहरे को भारी-भरकम पत्थर से कुचलकर क्षत-विक्षत कर दिया | फ़िलहाल पुलिस आरोपी का साथ देने वाले उसके भतीजे से पूछताछ कर रही है | बताया जा रहा हैं कि आरोपी पेशे से हेल्पर है , और नशे का भी आदि है | उसके खिलाफ अपराध के कई मामले थाने में दर्ज है | फ़िलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है |