घर खेलने निकली पांच साल की मासूम पिछले 24 घंटो से लापाता , खोजबीन में जुटी पुलिस |

0
12

 छत्तीसगढ़ के गरियाबंद से एक किलोमीटर की दूरी पर दरापारा की रहने वाली 5 साल की बच्ची पिछले 24 घंटे से लापता है । बच्ची रविवार को अपनी सहेलियों के साथ खेलने गई थी, जिसके बाद से अब तक उसका कोई पता नहीं है ।   काफी खोजबीन के बाद भी मासूम का पता नहीं चला तो परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत थाने में कराई | मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस पुलिस ने सर्चलाइट के माध्यम से विभिन्न स्थान व उसके घर के पीछे स्थित जंगलों की सघन छानबीन शुरू कर दी |  लेकिन फिलहाल अब तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है । वहीं बच्ची के परिजन काफी परेशान हो रहे हैं, साथ ही तरह-तरह की घटनाओं से सहमे हुए है, बच्ची को सही सलामत होने की दुआ भी कर रहे हैं |  


जानकारी के मुताबिक दर्रिपारा के लखन लाल की सुपुत्री अपनी मां के साथ किराना दुकान पहुंच सामान लेने निकली थी किंतु वापसी में उसने अपनी मां से यह कहकर रुक गई कि वह अपनी सहेली के साथ खेल कर आ रही है और एक अन्य घर में टीवी देखने रुक गई  | जिसके बाद वह अपने घर की ओर चली गई , लेकिन घर नहीं पहुंची,  परिजन जब वापस आए लड़की को घर में नहीं देखा तो खोजबीन शुरू की और मोहल्ले वालों से मदद मांगी किंतु जब लड़की नहीं मिली तो मोहल्ले वालों ने गरियाबंद थाना पहुंच घटना की जानकारी दी |  घटना की जानकारी के साथ ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया नाबालिग बालिका होने  व उच्च न्यायालय के सख्त निर्देश के कारण तत्काल इस प्रकरण पर अपराध कायम करते हुए विवेचना तत्काल प्रारभ की  रात में ही जवानों को उसके घर के पीछे स्थित जंगल व नदी नाले खेत खलिहान तालाब एवं कुऔ में सघन छानबीन की आज सुबह भी इस संबंध में काफी खोजबीन करने के बाद इन पंक्तियों के लिखे जाने तक उक्त बालिका का कोई पता नहीं चला है |  वही पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के साथ पुलिस प्रशासन गांव में डटे हुए हैं  | 


गौरतलब है कि बिते  23 अक्टूबर को भी इसी मौहल्ले मे एक बालिका का रेप के बाद हत्या कर जंगल में उसकी लाश दफना दी गई थी |  जिसके चलते  इस बालिका के गुम होने पर तरह-तरह की आशंकाएं मौहल्ले में जन्म ले रही है  | पुलिस प्रशासन ग्रामीणों की मदद से बालिका को ढूंढने में जुटी हुई है |