किशोर साहू
बालोद | आमतौर पर आपने मिट्टी के आर्टिफिशियल व चाइनीज दिये तो खूब देखे होंगे , लेकिन क्या आपने गोबर के कंडे से बने दिए देखे है ,नहीं तो आइये हम आपको दिखाते है | छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में महिला समूह के महिलाओं द्वारा गोबर के कंडे से रंग बिरंगी व आकर्षक दिये तैयार किए जा रहे | इसी दिए से जिला व ब्लाक मुख्यालय के तमाम सरकारी कार्यालय दिवाली पर रोशन होंगे ,तो वही बाजार में इसे बेच महिला समूह की महिलाएं आर्थिक रूप सशक्त होंगे । बताया जा रहा है कि यह दिये युस होने के बाद जैविक खाद के काम आएंगे |
बहरहाल जरूरत है आर्टिफिशियल चाइनीज दिए उपयोग ना कर महिलाओं द्वारा तैयार किए जा रहे गोबर के दिये का इस्तेमाल कर महिलाओं को रोजगार व आर्थिक रूप से सशक्त बनाने इन्हें सहयोग करने की ।
