गोडेलगुड़ा क्रॉस फ़ायरिंग मे महिला की मौत के मामले में मृतिका के पति को पाँच लाख रूपये दिया गया | फायरिंग में घायल महिला को एक लाख रूपये दिया गया | पीड़ितों को राशी का यह आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने प्रदान की | मंत्री कवासी लखमा ने मृतक महिला के पति को नौकरी देने घोषणा की |
बतादें कि CRPF की टीम सर्चिंग पर थी और नक्सलियो से मुठभेड़ में क्रॉस फ़ायरिंग में गोडेलगुड़ा गाँव की महिला को गोली लग गई थी जिसके बाद उक्त महिला की मौत हो गई थी, एक महिला घायल हो गई थी |