गुडाखू व्यवसायी बाबूलाल पर अपराध दर्ज ,पूर्व मंत्री का रिश्तेदार है आरोपी ।

0
25

उपेन्द्र डनसेना [EditedBy : शशिकांत साहू]

रायगढ़। खरसिया के प्रसिद्ध गुडाखू व्यापारी बाबूलाल अग्रवाल पर खरसिया पुलिस चौकी में नाबालिग लड़की से छेडछाड मामले में धारा 354 के तहत अपराध पंजीबद्ध करके आगे की कार्रवाई शुरू हो गई है। कल नाबालिग लड़की के पिता ने खरसिया थाने सहित पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल को एक लिखित शिकायत के जरिए अपने नाबालिग बेटी के साथ बेटी बाबूलाल अग्रवाल द्वारा अश्लील हरकत व छेडछाड संबंधी मामले में कार्रवाई का आग्रह किया था । इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने आज दोपहर 11 बजे खरसिया पुलिस चौकी में बाबूलाल अग्रवाल के खिलाफ धारा 354 के तहत एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे ।

एक जानकारी के अनुसार प्रदेश के पूर्व मंत्री के रिश्तेदार व प्रसिद्ध गुडाखू व्यापारी बाबूलाल अग्रवाल के खिलाफ पहले भी खरसिया में औरतों के साथ अश्लील हरकत के साथ-साथ अन्य शिकायतें दर्ज हो चुकी है और पूर्व में भी उनके बेटे के खिलाफ भी घर में काम करने वाली नौकरानी ने गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद एक बार फिर से खरसिया की 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के पिता ने अपनी लड़की के साथ हुए छेडछाड तथा जान से मारने की धमकी एक शिकायत की थी । जिस पर नया मामला 27 अपै्रल की दोपहर खरसिया पुलिस चौकी में दर्ज किया जा चुका है । नाबालिग लड़की संबंधी मामले में पुलिस जांच अभी और चलेगी चूंकि शिकायत के आधार पर एफआईआर में पास्को एक्ट तथा अश्लील छेड़छाड संबंधी धाराएं नही लगी है ।

बताया जाता है कि इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने पूरी गंभीरता के साथ पुलिस को जांच करने को कहा है । साथ ही साथ नाबालिग लड़की के परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव आश्वासन दिया है । बाबूलाल अग्रवाल के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध होनें के बाद राजनीतिक दबाव की कोशिश भी तेज गई है। जानकार सूत्र बताते हैं कि कुछ धन्नासेठ नाबालिग छेडछाड संबंधी अपराध को दबाने के लिए धन बल का उपयोग कर रहे हैं इतना ही नही रसूखदार पूर्व मंत्री के कुछ रिश्तेदार कांगे्रस के नेता भी हैं जो गरीब परिवार को दबाव डलवाकर इसमें अपने आप को पाक साफ बताने में लगे हुए हैं।