धमतरी | धमतरी में एक दिमागी रूप से कमजोर मां ने सोये हुए अपने ही बेटे पर केरोसीन डालकर आग लगा दी । पड़ोसियों ने आग से जले युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां युवक का इलाज चल रहा है । जानकारी के अनुसार कंडेल गांव की रहने वाली गंगाबाई सिन्हा ने देर रात पलंग पर सो रहे अपने बेटे संतोष सिन्हा के उपर केरोसीन डालकर आग दी । युवक ने जैसे तैसे आग को बुझाया, हालांकि तब तक युवक बुरी तरह से झुलस गया था । घटना के दौरान आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और युवक को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती किया गया । युवक तकरीबन 60 फीसदी जल गया है जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है । पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है |
जानकारी के मुताबिक धमतरी के ग्राम कंडेल के आबादीपारा निवासी गंगा बाई सिन्हा की दिमागी हालत पिछले कुछ सालों से ठीक नहीं है | बताया जाता है देर रात गंगाबाई सिन्हा ने अपने घर में गहरी नींद में सोए बेटे संतोष सिन्हा पर मिट्टी तेल उड़ेलकर आग लगा दी | जब युवक की नींद खुली तो किसी तरह उसने खुद के शरीर पर पानी डालकर आग बुझाई | तब तक युवक बुरी तरह से झुलस गया था | देर रात शोरगुल सुनकर पडोसी इक्ट्ठा हुए और उन्होंने फ़ौरन युव की मदद | उसे जिला अस्पताल के बर्न कक्ष में भर्ती कराया गया | जिला अस्पताल के डॉक्टर डॉ. विनोद नंदा के के मुताबिक संतोष 60 फीसदी जल चुका है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है | फिलहाल युवक का इलाज जारी है |
