Site icon News Today Chhattisgarh

गणतंत्र दिवस में खलन डालने नक्सलियों ने ठीक एक दिन पहले जमकर उत्पात मचाया

गणतंत्र दिवस में खलन डालने नक्सलियों ने ठीक एक दिन पहले जमकर उत्पात मचाया है |  बलरामपुर जिले के चांद थाना क्षेत्र में नहलुपाठ  में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे वाहनों को आग के हवाले कर दिया और मौके पर पर्चे फेक  चेतावनी भी दी है |   जहां बीती रात नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगे पोकलेन, हाइवा सहित कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया | वहीं पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं । वही  भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है |

 दरअसल जिले के चांदो से सबाग तक सड़क निर्माण किया जा रहा है |  कुछ हथियारबंद बदमाश वहां आए थे और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए हैं । दरअसल चांदो से सवाग की ओर जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है | यह कार्य भी पूर्णता की ओर है वहीं जो पर्ची है उस पर पीपुल्स लिब्रेशन फंट ऑफ इंडिया संगठन ( पीएलएफआई ) के नाम से पर्चे फेंके गए हैं । वहीं उस पर्चे में काम बंद करने की बात कही गई है । 

         गणतंत्र दिवस के पूर्व शाम में इस घटना ने पुलिस को सजग कर दिया है । सीमावर्ती इलाकों पर पुलिस अब कड़ी नजर बनाए हुए हैं, वहीं पुलिस अधीक्षक यह मानते हैं कि यह घटना शरारती तत्वों के द्वारा की गई है, जो उगाई की नियत से आए होंगे । फिलहाल क्षेत्र में नक्सलियों का कोई भी संगठन नहीं हैं ।

        बतादे कि नक्सलियों ने  25 से 31 जनवरी नक्सलियों ने किया है भारत बंद का आह्वाहन किया है |  आज से नक्सलियों के बंद का सप्ताह शुरू,  बस्तर समेत सभी नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस ने किया अलर्ट जारी, 26 जनवरी के चलते आज से बस्तर में वीआईपीयों का दौरा रहेगा |  पुलिस ने किया दावा किया है कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है | नक्सली किसी प्रकार के कोई भी घटना को अंजाम नहीं  दे पाएंगे |  

Exit mobile version