धमतरी / धमतरी जिले में एक तीन साल के मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई | दरअसल मासूम अपने पिता के होटल में खेल रहा था | इसी बीच खेलते-खेलते वह खौलते दूध के बर्तन में जा गिरा , जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया | बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी | बच्चे की मौत के खबर सुनते ही परिवार में मातम पसर गया है | पुलिस मामले की जांच में जुट गई है |
मिली एक जानकारी के अनुसार 3 वर्षीय पंकज कुमार यादव के पिता भुनेष्वर यादव पेशे से होटल व्यवसायी है | उनका स्टेशनपारा में एक छोटा सा होटल है। जहां घटना के वक्त एक बर्तन में दूध उबल रहा था , इसी बीच मासूम खेलते-खेलते उस बर्तन में जा गिरा। गर्म दूध की वजह से बच्चे के पीठ, जांघ और पेट सहित शरीर का कई हिस्सा बुरी तरह से झुलस गया | घटना के बाद मासूम को तत्काल करीब के मसीही अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बरहाल पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर मासूम के शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
