बिलासपुर | छत्तीसगढ़ में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसे सुनने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे | दरअसल, बेलगहना इलाके में एक जीजा ने अपने अपने साले की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसने जीजा के पालतू मुर्गे को पका कर खा लिया | कहते है क्रोध को मापने का कोई पैमाना नही होता है ,क्रोध के आवेश में आकर बीती रात एक जीजा ने अपने सगे साले को मौत घाट उतार दिया |
बताया जा रहा है कि बेलगहना चौकी क्षेत्र में बीती रात साल ने जीजा से बिना पूछे पालतू मुर्गे को बनाकर खा लिया | जिससे जीजा के दिमाग का पारा इतना गर्म हुआ की जीजा ने डंडे से पीटकर साले की हत्या कर दी | वही ग्रामीणों की सूचना पर पहुची पुलिस ने जंगल मे छिपे जीजा को गिरफ्तार कर लिया है और मृत साले के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
