Site icon News Today Chhattisgarh

खनिज विभाग की कार्रवाई , 15 ट्रक अवैध कोयला जब्त | कई उद्योगों की गई छापामार कार्रवाई


 उपेंद्र डनसेना रायगढ़ / 

घरघोडा ब्लाक व आसपास के क्षेत्र से अवैध कोयला खदानों से निकलने वाले कोयले परिवहन मामले में खनिज विभाग की टीम ने आज सुबह बडी कार्रवाई करते हुए जय भोले कोल डिपो सहित एनआर उद्योग से कोयले से भरे 15 ट्रकों को जब्त करके जांच शुरू कर दी है । सहायक संचालक एसएस नाग के नेतृत्व में की गई इस छापेमार कार्रवाई में कई उद्योगों में भी दबिश डालकर कोयले का स्टाक का मिलान किया जा रहा है । साथ ही साथ कई कोल डिपो में भी अवैध कोयले की खपत पर कार्रवाई की जा रही है ।

लंबे समय से कोयले की चोरी तथा अवैध खनन के कोयले को उद्योगों तक खपाने के मामले में मिल रही शिकायतों पर खनिज विभाग के सहायक संचालक एसएस नाग व उनकी टीम ने बडी कार्रवाई की है |  जिसमें ग्राम गेरवानी स्थित जय भोले कोल डिपो में 15 ट्रक अवैध कोयला जब्त किया है  | वहीं उद्योगों की जांच के दौरान एक उद्योग का कोयला दूसरे उद्योग में खपाने के मामले में एनआर उद्योग के अंदर से पांच ट्रकों को पकड़ा है । 

    इस संबंध में खनिज विभाग के संचालक संचालक एसएस नाग ने बताया कि जिला कलेक्टर यशवंत कुमार के दिशा निर्देश पर आज सुबह से ही एक टीम बनाकर यह कार्रवाई की जा रही है चूंकि हाल ही में घरघोड़ा तथा आसपास के क्षेत्रों से निकलने वाले चोरी के कोयले की खपत उद्योगों में होनें की जानकारी मिली रही थी और इसीलिए अचानक यह छापामार कार्रवाई की गई है |  

     जिसमें गेरवानी में स्थित जय भोले कोल डिपो में 15 ट्रक अवैध कोयला पकडा गया है । इतना ही नही एनआर उद्योग के भीतर भी किसी अन्य उद्योग की बिल्टी वाला कोयला लाया गया था । जांच के दौरान यह कोयला एनआर उद्योग की रायल्टी का नही थी इसलिए मौके से पांच ट्रकों को जब्त करके संबंधित संचालक से जवाब तलब किया गया है । एसएस नाग का कहना है कि आज दिन भर यह कार्रवाई जारी रहेगी |  ग्राम गेरवानी स्थित अन्य उद्योगों तथा कोल डिपो में भी छापामार कार्रवाई करके चोरी के कोयले की खपत संबंधी मामले को खंगाला जा रहा है ।

Exit mobile version