क्रिकेटर गौतम गंभीर भारतीय जनता पार्टी में शामिल |

0
10

लोक सभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी में आज एक और सितारा शामिल हो गया है । क्रिकेटर गौतम गंभीर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं |  गंभीर ने वित्त मंत्री अरुण जेटली और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली |  वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि बीजेपी लगातार अपना विस्तार कर रही है, इसी कड़ी में गौतम गंभीर आज हमारे साथ आए हैं |  वह दिल्ली के ही निवासी हैं, इस दौरान उन्होंने क्रिकेट के क्षेत्र में देश का नाम रोशन किया है |  भाजपा में शामिल होने के बाद गौतम गंभीर ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से प्रभावित हैं, उनकी कोशिश रहेगी कि बीजेपी में आने के बाद देश के लिए कुछ अच्छा करना चाहते हैं |  बीजेपी नई दिल्ली सीट से बीजेपी को अपना उम्मीदवार बना सकती है |  बीजेपी गौतम गंभीर को नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ा सकते हैं | पिछले काफी वक्त से खबर चल रही है कि बीते लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी सीटों पर जीत का परचम लहराने वाली भाजपा इस बार बड़े बदलाव कर सकती है |