Site icon News Today Chhattisgarh

कोरबा रेल्वे स्टेशन मे नुक्कड़ नाटक के जरिये जहरखुरानी से बचने एवं सुरक्षित फाटक पार करने के नियमो की दी जानकारियां

गेंदलाल शुक्ला

कोरबा। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों को सुखद एवं सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित कराने हेतु विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं। इसी संदर्भ में दिनांक 20 अक्तूबर को कोरबा स्टेशन एवं शहर में स्थित समपार फाटकों में स्काउट-गाइड के बच्चों एवं नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्यों द्वारा नुक्कड-नाटक के माध्यम से यात्रियों को जहरखुरानी से सावधान रहने एवं सुरक्षित समपार फाटक पार करने के नियमों की जानकारियां दी गई।

कोरबा स्टेशन में संरक्षा विभाग के नागरिक सुरक्षा संगठन एवं भारत स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा नुक्कड-नाटक के माध्यम से यात्रियों एवं नागरिकों के मध्य जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। यात्रियों को यात्रा के दौरान अजनबी व्यक्तिओं द्वारा दिये गये खाने पीने के सामानों को स्वीकार नहीं करने तथा सुरक्षित यात्रा करने के साथ ही साथ स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने हेतु प्रेरित किया गया।

साथ ही कोरबा के ट्रांसपोर्ट नगर एवं सिटी समपार फाटकों में नुक्कड-नाटक के माध्यम से यात्रियों को बताया गया कि बंद फाटक को पार करना खतरनाक है। फाटक पार करते समय मोबाइल फोन अथवा हेडफोन का उपयोग ना करें। रेल लाइन पर सेल्फी नहीं लेने, चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने की कोशिश न करें, एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म में जाने के लिए हमेशा फूट ओव्हरब्रिज का उपयोग करने का आग्रह भी किया गया।

Exit mobile version