Site icon News Today Chhattisgarh

कोरबा में रणजी ट्राफी क्रिकेट के लिए हैं पर्याप्त सुविधाएंः चक्रवर्ती

गेंदलाल शुक्ला | 

कोरबा । छत्तीसगढ़ के कोरबा में रणजी ट्राफी क्रिकेट आयोजन के लिए पर्याप्त सुविधाएं हैं । यहां के खेल प्रेमियों को इस दिशा में प्रयास करना चाहिये । यह कहना है झारखण्ड के युवा क्रिकेटर वासुदेव चक्रवर्ती का । उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा है कि नगर निगम कोरबा का प्रियदर्शनी स्टेडियम, एन टी पी सी का आम्बेडकर स्टेडियम, एस ई सी एल का कोरबा कुसमुण्डा और गेवरा क्षेत्र का स्टेडियम बहुत ही शानदार हैं। राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न खेलों सहित रणजी ट्राफी क्रिकेट का यहां आयोजन हो सकता है ।  चक्रवर्ती ने कहा कि कोरबा में बड़ी संख्या में अच्छे क्रिकेट खिलाड़ी हैं । उन्हें उचित प्रशिक्षण और प्रोत्साहन मिलेगा, तो वे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोरबा का नाम रौशन कर सकते हैं ।


उल्लेखनीय है कि झारखण्ड के जमशेदपुर निवासी वासुदेव चक्रवर्ती इन दिनों निजी प्रवास पर कोरबा आये हुए हैं ।  चक्रवर्ती की प्रारंभ से ही क्रिकेट मे रूचि रही है । उन्होंने विकेट कीपर के रूप में क्रिकेट खेलते हुए अपनी विशिष्ट पहचान बनायी है । उन्होंने झारखण्ड से अण्डर-16, अण्डर-19, अण्डर-22, यूनिवर्सिटी, बी. जी. ट्राफी और रणजी ट्राफी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है । उन्होंने बताया कि वे क्रिकेट खेलने के साथ-साथ जमशेदपुर में केबल क्रि केट एकेडमी का संचालन भी करते हैं । नेशनल खेल चुके सौरभ तिवारी इस क्रिकेट एकेडमी से प्रशिक्षित क्रिकेटर हैं। एक प्रश्र के उत्तर में उन्होंने कहा कि कोरबा और छत्तीसगढ़ के नवोदित क्रिकेट खिलाड़ी चाहेंगे, तो वे उन्हें भी प्रशिक्षण देने के लिए तैयार हैं ।

Exit mobile version