
गेंदलाल शुक्ला |
कटघोरा के वन मंडल में हाथियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है | वन मंडल क्षेत्र के ऐतमा नगर के सरभोका गांव में मछली पकड़ने गए एक वृद्ध तथा अपने गावँ जा रहे एक वृद्ध पर अचानक हाथियों ने आज हमला बोल दिया | जिससे हाथियों के पैरों तले कुचलने से दो बुजुर्ग ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई ।
जिसमें सहसराम बिंझवार उम्र 65 वर्ष तथा साधराम धनुहार उम्र 64 वर्ष की हांथीयों के कुचलने से मौत हो गई। यहां वन मंडल कटघोरा के वनपरिक्षेत्र में घूम घूमकर हाथियों का आतंक जारी हैं | कई दिनों से यहां के आस-पास के गांवों से सटे जगंलों में हाथियों को देखा गया है | जिससे ग्रामीणों में दहश्त का माहौल है | वन विभाग को इस घटना की सूचना दी गई हैं । वन विभाग मौके पर पंहुच कर मृतकों के परिवार को तात्कालिक सहायता राशि दी गई । तथा लाश का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौप दिया गया |