कोरबा : कसनिया घाट जुराली में अहिरन नदी से रेत की अवैध निकासी, दो ट्रेक्टर पकड़कर की गई खानापूर्ति

0
16


गेंदालाल शुक्ला 

कोरबा। जिले में अवैध रूप से रेत उत्खनन थमने का नाम ही नहीं ले रहा है । नगर पालिका कटघोरा के कसनिया घाट जुराली से प्रति दिन बड़ी मात्रा में रेत उत्खनन हो रहा है । जानकारी के अनुसार कसनिया घाट जुराली में अहिरन नदी के पुल के करीब से प्रतिदिन सैकड़ों क्यूबिक मीटर रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है । स्थानीय निवासियों का कहना है कि खनिज विभाग रेत के अवैध कारोबार पर रोक लगाने में रूचि ही नहीं लेता । दूसरी ओर वार्ड पार्षद और ग्रामीण नगर पालिका कटघोरा में बार-बार शिकायत कर थक चुके हैं, लेकिन उनकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है ।जुराली के ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव को कटघोरा से जोड़ने वाला इकलौता पुल अवैध रेत उत्खनन के कारण कमजोर होता जा रहा है । अगर यह पुल टूट जाता है तो जुराली और कटघोरा का सम्पर्क खत्म हो जायेगा । 


गौरतलब है कि कटघोरा ही नहीं खास जिला मुख्यालय कोरबा में खनिज विभाग के अधिकारियों की नाक के नीचे से प्रतिदिन बड़ी मात्रा में हसदेव नदी से अवैध उत्खनन कर रेत की तस्करी की जा रही है। इसके अलावे ग्रामीण क्षेत्रों के नदी नालों से भी अबाध गति से रेत की अवैध निकासी और तस्करी की जा रही है । जिला प्रशासन भी इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई करता नहीं दिख रहा है ।

दूसरी ओर मंगलवार को इस अवैध माइनिंग को रोकने जिला कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के निर्देश पर खनिज विभाग के अधिकारियों ने अवैध रेत उत्खनन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए गेरवाघाट, मोतीसागर, ढेगुरनाला और भैंसामुड़ा क्षेत्र की सघन जांच की। खनिज विभाग के अमले ने इस दौरान अवैध रेत का परिवहन करते दो ट्रैक्टर पकड़े और जप्ती की कार्यवाही की । दोनों ट्रेक्टरों पर जुर्माना लगाया गया है ।