कोटवार कभी रिटायर नहीं होंगे , जब तक सामर्थ्य है तब तक कोटवारी करेंगे ।

0
11

   राज्य सरकार ने कोटवारों को बड़ी राहत दी है | कोटवार कभी रिटायर नहीं होंगे । वे जब तक सामर्थ्य है तब तक कोटवारी करेंगे । उनके असमर्थ होने या मृत्यु होने की स्थिति में परिवार के ही किसी सदस्य को कोटवार की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी । आपको बतादें कि अब तक कोटवारों को 60 साल की आयु में रिटायर कर दिया जाता था । 
      मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाटन में आयोजित कोटवार एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के महाधिवेशन में इसकी घोषणा की ।  उन्होंने कहा कि  गांवों में कोटवारों को मिली जमीन का मालिकाना हक भी उन्हें दिया जाएगा । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रत्येक कोटवार परिवार को 35 किलो चावल और मनरेगा के तहत रोजगार दिया जाएगा । छत्तीसगढ़ में लगभग 15 हजार से ज्यादा कोटवार हैं ।