कोंडागांव में आइटीबीपी एवं जिला पुलिस बल की सयुंक्त टीम ने किया नक्सल कैंप ध्वस्त | हथियार भी बरामद |

0
17

कोंडागांव / छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के मर्दापाल थाना क्षेत्र में आइटीबीपी एवं जिला पुलिस बल द्वारा संयुक्त अभियान सर्चिंग के दौरान एक नक्सली कैंप ध्वस्त करने में कामयाबी हासिल की है | सर्चिंग पर निकली संयुक्त टीम  मर्दापाल इलाके में घने जंगलों के बीच सिंटेक्स की टंकी में बरसात से बचने के लिए छुपाई गई नक्सल सामग्री बरामद की है जिसमें एक पिस्टल जिंदा कारतूस वायर एवं अन्य उपयोग की सामग्रियां थी | कोंडागांव एसपी सुजीत कुमार ने मामले की पुष्टि की है | क्षेत्र में नक्सलियों पर दबाव बनाने में लगातार फोर्स को कामयाबी मिल रही है. एसपी ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इससे नक्सली बैकफुट पर हैं |