Saturday, September 21, 2024
HomeCrimeकोंडागांव : तेज रफ़्तार स्कूल बस पलटी , बच्चों को आई मामूली...

कोंडागांव : तेज रफ़्तार स्कूल बस पलटी , बच्चों को आई मामूली चोटें | नशे में था ड्राइवर |

कोंडागांव / छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के विश्रामपुरी के पास एक स्कूल बस पलट गई। इस दौरान बस में दो दर्जन से ज्यादा बच्चे सवार थे | इस हादसे में कुछ बच्चों को मामूली चोटें आई है | बताया जा रहा है कि स्कूल बस का ड्राइवर नशे में था। 

जानकारी के मुताबिक विश्रामपुरी से करीब 3 किलोमीटर दूर ग्राम कौंदकेरा के पास मेरिट पब्लिक स्कूल की बस पलट गई। उस समय बस बच्चों को लेकर बांसकोट से विश्रामपुरी की ओर जा रही थी। बस के पलटते ही बच्चों की चीख-पुकार निकलने लगी। बच्चे काफी घबरा गए और रोने लगे। आसपास के लोगों ने तुरंत बच्चों को गाड़ी से बाहर निकाला। इस हादसे में कुछ  बच्चे घायल हो गए | घायल बच्चों का विश्रामपुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया गया |घटना के बाद स्कूल बस का ड्राइवर फरार हो गया है | 

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पालकों ने बताया कि वाहन चालक नशे की हालत में था। घटना को लेकर पालकों में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ काफी आक्रोश है। उन्होंने बताया कि स्कूल प्रबंधन को पहले भी ड्राइवर को लेकर शिकायत की गई लेकिन स्कूल प्रबंधन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। हादसे के बाद पहुंची विश्रामपुरी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।       

RITURAJ VAISHNAV
RITURAJ VAISHNAVhttp://www.newstodaycg.com
Rituraj Vaishnav rituraj.vaishnav@newstodaycg.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img