केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे , एयर स्ट्राइक के बाद राजनाथ पहली दफा किसी सभा को संबोधित करेंगे ।

0
50

  भारत पाक सीमा पर बढ़े तनाव के बीच केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे | भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए राजनाथ दिल्ली से विशेष विमान में चकरभाटा हवाई पट्टी पर उतरे |  यहां से वे लाल बहादुर शास्त्री मैदान में होने वाले कार्यक्रम स्थल पहुंचे | यूं तो कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी है, लेकिन मौजूद तनाव के हालात के बीच ये दौरा उनका काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है । भारत के हवाई हमले और युद्ध के बने हालत के बीच राजनाथ पहली दफा किसी सभा को संबोधित करेंगे । हालांकि ये कार्यक्रम भाजपा का राजनीतिक है लेकिन गृहमंत्री के संबोधन पर पूरे देश की नजर लगी हुई है |

    राजनाथ सिंह जाहिर तौर पर अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने और छत्तीसगढ़ से देशवासियों को एक बड़ा संदेश देंगे |  राजनाथ सिंह क्या कहने वाले इस पर नजर इस बात को लेकर अधिक है कि आगे पाकिस्तान को लेकर भारत का रुख क्या है यह पता चलेगा |  लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश 

 राजनाथ सिंह का दौरा छत्तीसगढ़ भाजपा के लिए इस लिहाज से भी अधिक क्योंकि विधानसभा चुनाव में यहां तीन बार लगातार सत्ता में रहने वाली भाजपा को करारी हार मिली थी |  ऐसे में लोकसभा चुनाव में भाजपा अपना पुराना इतिहास छत्तीसगढ़ में दोहराता रहे यह कोशिश होगी |  वे लोकसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे ।  2014 के चुनाव की बात करें तो बीजेपी ने यहां की 11 सीटों में से 10 पर अपना परचम लहराया था । इस बार भी बीजेपी की कोशिश होगी कि वह अधिक से अधिक सीट जीतें ।