कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में उस वक्त बवाल मच गया जब शिक्षक पढाई की बजाये अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की बैठक ले रहा था | इसी दौरान NSUI के छात्र नेता परिसर में पहुंचे और भाजपा द्वारा शैक्षणिक परिसर में राजनीतिक गतिविधियों के संचालन का विरोध करते हुए जमकर मारपीट की । इस मारपीट में छात्र हंगामा और मारपीट में एक छात्र को गंभीर चोट आयी है l उक्त घटना के बाद NSUI के कार्यकर्ता मुजगहन थाना पहुँच गए हैं | l बीते दिनों छात्रों ने अपनी 12 सूत्रीय मांगो को लेकर विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा था l

मारपीट की घटना को लेकर दोनों छात्र संगठनों के अपने-अपने आरोप हैं | NSUI के छात्र नेताओं का कहना है कि विवि परिसर में प्रोफेसर आशुतोष मंडावी ABVP की बैठक ले रहे थे | जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई | वहीं इन आरोपों को प्रोफेसर आशुतोष मंडावी और ABVP छात्र नेताओं पूरी तरह से झूठा बताया है | ABVP छात्र नेताओं का आरोप है कि मारपीट की शुरुआत NSUI के कार्यकर्ताओं ओर से की गई | बैठक तो होली उत्सव की तैयारियों को लेकर हो रही थी | लेकिन NSUI के कार्यकर्ताओं ने पुराने मामले को लेकर विवाद शुरू किया |